5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रवि जैन ने संभाला नगर निगम आयुक्त का पदभार, समझिए, यूं तंगहाली के नाम पर जनता भुगतेगी 5वां सेस!

पहले ही जनता भुगत रही है भारी सेस। आज पदभार संभालते ही बोले नए आयुक्त कि राजस्व के लिए निगम लगाएगा नया सेस। ऐसे में एक और नया सेस महंगाई की मार झेल रहे शहरवासियों पर भारी पड़ेगा....

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

May 06, 2017

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

राजस्थान के सबसे बड़े शहर की मनुपल्शियन कॉर्पोरेशन के आयुक्त अब रवि जैन बन गए हैं। यहां उन्होंने शनिवार को पदभार ग्रहण करते ही जनता पर नया सेस लगाने के संकेत दे दिए।


नगर निगम एक बार फिर जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरा

नगर निगम जयपुर अपनी कार्यशैली के कारण एक बार फिर जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका है। वहीं निगम के नवनियुक्त आयुक्त रवि जैन ने आज पदभार ग्रहण करते ही नया सेस लगाने के संकेत दे दिए। निगम आयुक्तकार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में जैन ने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।


निगम के पास शहर की सफाई सहित दूसरे महत्वपूर्ण काम हैं, इसके लिए फंडिंग होना बहुत जरूरी है। निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए लैंडबैंक बनाने और सेस लगाने सहित अन्य विकल्पों की संभावनाएं तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों से चर्चा कर इस पर फैसला लिया जाएगा।

jaipur/story-of-a-couple-who-regards-the-daughter-as-great-and-encourages-her-2565208.html">
Inspiring Story : जो मां-बाप बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार देते हैं, उन्हें इनसे सीख लेना जरूरी है

नवनियुक्त आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और अवैध निर्माण सहित अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों से बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद इसमें सुधार के प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि कल जारी तबादला सूची में आईएएस अधिकारी हेमंत गेरा की जगह रवि जैन को निगम का आयुक्त बनाया गया है।


पहले ही जनता भुगत रही है भारी सेस

नगर निगम नया सेस लगाने की बात कह रहा है, लेकिन जनता पहले से ही सेस की मार झेल रहा है। लोग पहले से ही स्वच्छता सेस, सीवर सेस, किसान कल्याण सेस और ग्रीन सेस सहित 4 सेस दे रहे हैं। यही नहीं निगम जनता से डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए भी यूजर्स चार्ज और कैरिंग चार्ज सहित अन्य शुल्क वसूल रहा है। ऐसे में एक और नया सेस महंगाई की मार झेल रही जनता की जेब पर भारी पड़ेगा।


Read: जयपुर-दिल्ली हाइवे पर ट्रोले की हुई बोलेरो से भयानक भिडंत, 2 डेथ, 13 घायल, शादी से लौट रहे थे घर

ये भी पढ़ें

image