18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: 800 बीघा चरागाह भूमि पर गरजी JCB, कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त, खड़ी फसलें भी रौंदी

दस्ते ने चरागाह और बांध क्षेत्र के भराव क्षेत्र में बोई गई फसलों को उखाड़ दिया तथा जेसीबी की सहायता से कई कच्चे और पक्के मकान तोड़ कर मलबे में तब्दील कर दिया।

atikraman hatao abhiyan
चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाती जेसीबी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में आंतेला में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विराटनगर एसडीएम अमिता मान के निर्देशन में तहसीलदार लालाराम यादव, नायब तहसीलदार मेनका चौधरी के सुपरविजन में दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत आंतेला क्षेत्र में करीब 800 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

इस दौरान नीलका बांध की पाल भराव क्षेत्र सहित आसपास की भूमि पर प्रशासन के दस्ते ने चार जेसीबी चलाकर कार्रवाई शुरू कर आंतेला इलाके में करीब 800 बीघा चरागाह भूमि से कच्चे-पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त किए और तारबंदी व पिलर हटाकर खड़ी फसलों को रौंद कर अतिक्रमण मुक्त कराया।

वर्षों से अतिक्रमण

यहां चरागाह भूमि पर रसूखदारों और स्थानीय लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था। स्थानीय विधायक कुलदीप धनखड़ की पहल पर प्रशासन दस्ते कार्रवाई को अंजाम दिया। दस्ते ने चरागाह और बांध क्षेत्र के भराव क्षेत्र में बोई गई फसलों को उखाड़ दिया तथा जेसीबी की सहायता से कई कच्चे और पक्के मकान तोड़ कर मलबे में तब्दील कर दिया। रसूखदार यहां चरागाह भूमि पर बोरिंग बनाकर कई साल से अतिक्रमण कर फसल बुवाई कर रहे थे।

वहीं स्थानीय सरपंच जयराम नागर पंचायत क्षेत्र की चरागाह और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रयासरत थे। सरपंच नागर ने विराटनगर पंचायत समिति से लेकर, एसडीएम, जिला कलक्टर और विधायक तक अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। काफी मशक्त के बाद सरपंच की मेहनत रंग लाई और प्रशासन दस्ते ने करीब 800 बीघा चरागाह और नीलका बांध की पाल से अतिक्रमण हटवाकर ग्राम पंचायत और सिंचाई विभाग को सौंप दिया।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

प्रशासन दस्ते की गठित टीम में गिरदावर राजकपूर, पटवारी नीलम यादव, भाबरू पटवारी नरेश यादव, ढाणी गैसकान पटवारी देशराज, पटवारी आशीष ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए लगातार तीन दिन से चरागाह भूमि की नाप जोख में जुटे रहे।

वहीं इस दौरान भाबरू थाना इंचार्ज अंकित सामरिया, हैड कास्टेबल संदीप यादव, हैड कांस्टेबल रामरतन, कांस्टेबल सतपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा। प्रशासन दस्ते ने गत तीन दिन के दौरान अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इन्होंने किया सहयोग

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान पंचायत कनिष्ठ सहायक विष्णु शर्मा, पूर्व सरपंच मालीराम कुमावत, राष्ट्रीय आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मीणा, भाजपा के जिला संयोजक महेश सैनी, धनश्याम यादव, देवदत्त यादव, हंसराज सैनी, भानुप्रताप सिंह, शिवराम यादव, नरेश मीणा, रिशाल नागर सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।

पक्का अतिक्रमण 3 माह में हटाने का अल्टीमेटम

अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन दस्ते ने कारोली की ढाणी के वाशिंदों को चरागाह से स्वयं के स्तर पर पक्के अवैध निर्माण को आगामी तीन माह में हटाने का समय दिया है। सरपंच जयराम नागर ने बताया कि कारौली के ढाणी के कई परिवार चरागाह भूमि पर कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं।

जब कार्रवाई को मौका पहुंचे प्रशासन दस्ते से कारौली के स्थानीय लोगों ने चरागाह भूमि से अमिक्रमण हटाने को लेकर तीन माह की मोहलत देने की गुहार लगाई। जिस पर तहसीलदार और सरपंच सहित प्रशासन दस्ते ने तीन माह में चरागाह भूमि से स्वयं के स्तर पक्का अतिक्रमण हटाने की समय दिया है। दूसरी ओर मुजराला में भी एक परिवार को चरागाह भूमि से अतिक्रण हटाने को लेकर 4 माह का समय दिया है।

अतिक्रमी कूट रहे थे चांदी

इधर, रसूखदार चरागाह भूमि से मोटी चांदी कूट रहे हैं। चरागाह भूमि पर जिन रसूखदारों ने कब्जा कर रखा था। वे दूसरे किसानों को एक बीघा 10 हजार रुपए प्रति साल के हिसाब से किराए के तौर पर कमाई करते थे। जबकि कई जमीनों को बंटाई पर दे रखा था।

आधा दर्जन नलकूप और बिजली कनेक्शन भी

बांध के भराव क्षेत्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में करीब आधा दर्जन बोरिंग पर बिजली कनेक्शन लगे हुए सामने आए हैं। दस्ते ने चरागाह भूमि के बोरिंग को ग्राम पंचायत और बांध के भराव क्षेत्र के बोरिंगों को सिंचाई विभाग के सुपुर्द कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और विद्युत निगम अधिकारियों और कार्मिकों के घालमेल के खेल में बिना खातेदारी और आवासीय भूमि के चरागाह भूमि में ही विद्युत कनेक्शन कर रखा है।

यह वीडियो भी देखें

भैरूजी मंदिर की भूमि से हटाया अतिक्रमण

प्रशासन ने मंदिर कमेटी और पंचायत प्रशासन की मांग पर नीमडी वाले भैरूजी मंदिर के पास करीब 5 बीघा से अधिक चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। सरपंच नागर ने बताया कि गत दिनों मंदिर कमेटी सदस्यों ने पंचायत प्रशासन को मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था। जिस पर प्रशासन दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर सडक़ मार्ग के पास तारबंदी और पिलर आदि को हटाकर मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

इनका कहना है

चरागाह और बांध के भराव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। कुछ परिवारों को स्वयं के स्तर पर पक्के अवैध निर्माण को हटाने को लेकर तीन व चार माह का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
लालाराम यादव, तहसीलदार, विराटनगर

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई, चलाया बुलडोजर