
जयपुर। गुलाबीनगर में करीब 18,000 वाहन चालक ऐसे हैं जिनके वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानि आरसी लॉक कर दी गई है लेकिन वाहन मालिक इससे बेखबर हैं। यह हालात यातायात नियमों का उल्लंघन करने या अन्य कारणों से उत्पन्न हुई है। यातायात विभाग की ओर से ऐसे मामलों का डेटा संकलित किया गया है। जिसमें ये चालक चालान न भरने के कारण अपनी आरसी की स्थिति से अनजान हैं। आरटीओ प्रथमए राजेन्द्र सिंह शेखावत का कहना है कि अभी तक वाहन मालिकों को मैसेज से सूचना देने की व्यवस्था नहीं है लेकिन जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।
आरसी लॉक होने का कारण
आरसी लॉक होने का मुख्य कारण वाहन चालान का न भरना है। चालान होने के बाद वाहन मालिक को आरटीओ द्वारा समय दिया जाता है। लेकिन यदि समय सीमा के भीतर चालान जमा नहीं किया जाता है तो आरसी को सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉक कर दिया जाता है। इन 18 हजार वाहनों में गैर परिवहन, परिवहन और यात्री वाहन शामिल हैं।
Published on:
16 Oct 2024 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
