2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET 2017 Result के लिए अभ्यर्थी होते रहे परेशान, साइट हुई हैंग

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Aug 01, 2018

REET 2017: REET level 2 result declared

REET 2017: REET level 2 result declared

जयपुर। रीट 2017 के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार का दिन अहम रहा। सुबह हाईकोर्ट ने फैसला देकर इस भर्ती के लिए रास्ता साफ किया। शाम को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट के लेवल—2 का परिणाम जारी कर दिया और इसके कुछ देर बाद ही खबर आई की रीट के जरिए 28 हजार पदों पर भर्ती निकाल दी गई है। अध्यापक लेवल द्वितीय के 28 हजार पदों पर रीट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। परिणाम जारी होने के कुछ देर बाद ही बोर्ड की साइट पर दवाब अधिक होने से वह हैंग हो गई। साइट हैंग होने से परीक्षार्थी अपना परिणाम नहीं देख सके। परीक्षार्थियों को साइट पर इनवैलिड रोल नंबर और डेट आॅफ बर्थ का मैसेज दिखा रहा था, जिससे अभ्यर्थी परेशान हुए। साइट बुधवार सुबह तक सही नहीं हुई।

ये रहा परिणाम का गणित
इस परीक्षा में 8 लाख 4 हजार 126 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, उनमें से 7 लाख 31 हजार 323 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2 लाख 53 हजार 239 परीक्षार्थी पात्र घोषित हुए। कुल 34.63 परीक्षार्थी पास हुए। पुरुष परीक्षार्थी 3 लाख 42 हजार 140 प्रविष्ट हुए, उनमें से 1 लाख 43 हजार 87 पात्र घोषित हुए। पुरुषों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.83 प्रतिशत रहा। वहीं महिला परीक्षार्थी 3 लाख 89 हजार 283 परीक्षा में प्रविष्ट हुई, उनमें से 1 लाख 10 हजार 152 पास हुई। महिलाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 28.30 प्रतिशत रहा।

शिक्षा निदेशालय ने निकाली भर्ती
परिणाम जारी होते ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने लेवर 2 के 28 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी। 28 हजार में से 4051 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं, बाकी पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के हैं। पास होने वाले अभ्यर्थी 3 अगस्त से 23 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन एसएसओ पोर्टल पर एसएसओ आईडी के माध्यम से होंगे। टीएसपी क्षेत्र के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सामाजिक विज्ञान समेत 6 विषयों के लिए पद निकाले गए हैं। वहीं नॉन टीएसपी क्षेत्र में इन विषयों के साथ सिंधी के भी पद निकाले गए हैं।