
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। दो पारियों में हुई परीक्षा में करीब 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया। अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर औसत रहा।
बाल विकास व शिक्षा शास्त्र के अलावा सामाजिक, गणित व राजनीतिक से संबंधित प्रश्न पूछे गए। राजस्थान से जुड़े में प्रश्नों में कोटा भी ऑप्शन के रूप में रहा। विशेषज्ञों के अनुसार किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति भी सामने नहीं आई।
परीक्षा में प्रथम लेवल की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के कारण मेरिट ज्यादा हाई नहीं जाएगी। वहीं द्वितीय लेवल में आट्र्स और साइंस के लिए परीक्षा हुई। यहां अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने और सीटें कम होने के कारण मेरिट हाई जा सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार 70 से 75 प्रतिशत तक कटऑफ जा सकती है। इससे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पेपर खोलने की वीडियोग्राफी की गई। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, आईडी व अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
गर्म कपड़े खुलवाने का विरोध
महावीर नगर विस्तार योजना स्थित एक निजी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान कुछ महिलाओं के गर्म कपड़े खुलवाने का अभिभावकों ने जमकर विरोध किया। अभिभावकों का आरोप था कि इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाने की पाबंदी थी।
गर्म कपड़े खुलवाने जैसे कोई नियम नहीं थे, लेकिन कार्मिकों ने महिलाओं के गर्म कपड़े व आभूषण खुलवा दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाशकर कर मामला शांत करवाया।
महावीर नगर तृतीय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा प्रवेश के दौरान कुछ अभ्यर्थियों से जूते उतरवाए गए। स्टेशन स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल में प्रवेश देने में देरी करने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया।
मोबाइल से की वीडियोग्राफी
महावीर नगर तृतीय स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा शुरू होने से पहले वीडियोग्राफी के लिए कैमरामैन नहीं पहुंचा। इस पर शिक्षिकाओं ने मोबाइल से वीडियोग्राफी कर पेपर खोले।
आभूषण खुलवाए, किराए पर रखे
परीक्षा केन्द्रों पर घड़ी, चेन, अंगूठी, मोबाइल, पर्स, केल्कुलेटर व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण की पाबंद थी। इसके बावजूद कई अभ्यर्थी घड़ी, चेन, अंगूठी व मंगलसूत्र पहनकर आ गए। इनको प्रवेश नहीं दिया गया। इससे इन्हें अपने गहने व अन्य वस्तुएं आसपास पड़ोस की दुकानों पर रखनी पड़े और उसके लिए मुंहमांगा शुल्क देना पड़ा।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
