
बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर रेजीडेंट ने की खुदकुशी
राजधानी जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजीडेंट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि रेजीडेंट कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी और उसका मानसिक चिकित्सालय में उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शास्त्री नगर थानाप्रभारी किशोर सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतका सना खान (27) पुत्री इश्याक खान मूलतः दिल्ली की रहने वाली थी और यहां एमडी रोड पर किराए से रहती थी। वह एमडी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह कांवटिया अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में ड्यूटी कर रही थी। शुक्रवार शाम को शास्त्री नगर स्थित डॉक्टर्स रुम में उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगा लिया जिसकी वजह से सना की तबियत बिगड़ गई। सुसाइड मामले को देखकर अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। हालत बिगड़ती देख उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां आईसीयू वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। लेकिन शनिवार सुबह रेजीडेंट सना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
15 दिन की छुट्टी से आई थी रेजीडेंट
रेजीडेंट सना खान जेके लोन अस्पताल और कांवटियां अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में रूटिन ड्यूटी कर रही थी। कांवटियां अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एस तंवर ने बताया कि महिला रेजीडेंट 15 दिन से छुट्टी पर थी। शुक्रवार को ही वह ड्यूटी पर आई थी। उन्होंने बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार थी। उसका मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था।
दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में चाहती थी दाखिला
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सना ने पीजी नीट परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की थी। वह दिल्ली के किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती थी। लेकिन उसका एडमीशन एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुआ। इस बात से वह काफी परेशान चल रही थी। एडमिशन के बाद वह 15 दिन की छुट्टी लेकर घर चली गई थी। तीन दिन पहले ही जयपुर आई थी।
Published on:
28 Oct 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
