31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में इन 4700 परिवारों को जारी किए जाएंगे आवासीय पट्टे..

जयपुर जिले में 4700 परिवारों को आवासीय पट्टे जारी किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में इन 4700 परिवारों को जारी किए जाएंगे आवासीय पट्टे..

जयपुर में इन 4700 परिवारों को जारी किए जाएंगे आवासीय पट्टे..

जयपुर। दूदू में पिछले 30 से 50 वर्षों से रह रहे लगभग 4700 परिवारों को आवासीय पट्टा जारी करने के लिये 513 बीघा जमीन सैट अपार्ट की गई है। जिस पर उन्होंने इन परिवारों को पट्टा जारी करने के लिये विकास अधिकारी फागी, दूदू एवं मौजमाबाद को आगामी दिनों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन चरणों में कैम्प लगाए जाएंगे।
जिला परिषद में गुरुवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक हुई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्राम नयावास जमवारामगढ़ में 15 बीघा जमीन जेडीए एवं 15 बीघा जमीन वन विभाग पर हो रहे अतिक्रमण की जांच के लिये एडीएम तृतीय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढोला का बास के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिये उपखण्ड अधिकारी चौंमू को कार्यवाही करने के लिए कहा। एनएच 52 गोविन्दगढ़ में स्थित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चौंमू में करोड़ों रूपये की डाली गई पानी की पाइप लाइन में हुए भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए। बैठक में दूदू विधायक बाबूलाल नागर, चौमू विधायक रामलाल शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।