
राइट टू हेल्थ बिल मामले में सीएम गहलोत से मिले डॉक्टर्स..
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर गतिरोध बरकरार है। स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के डॉक्टर्स गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत से मिले। उन्होंने सीएम गहलोत के समक्ष बिल को लेकर अपनी बात रखी। इसके बाद डॉक्टर्स ने मीडिया को बताया कि उनकी सीएम से सकारात्मक बात हुई है। लेकिन निजी अस्पतालों की ओर से अब भी सरकारी योजनाओं का लाभ मरीजों को नहीं दिया जाएगा। भले ही सीएम के साथ सकारात्क बैठक हुई है। डॉक्टर्स अब भी सरकार के अगले कदम का इंतजार कर रहें है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का मरीज इलाज के लिए आया जयपुर, मिला नया जीवन
स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चैयरमेन डॉ सुनील चुग ने बताया कि हमारी सीएम से सभी मुख्य बिंदुओं पर बात हुई है। हमने बिल को नये प्रारूप में लाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य सचिव व वित्त सचिव की कमेटी बनाने के लिए कहा है। कमेटी इस बिल को लेकर काम करेगी। डॉ चुग से जब पूछा गया कि अब सकारात्मक वार्ता हुई है तो सरकारी अस्पतालों में सरकारी योजनाओं का बॉयकाट रहेगा या समाप्त होगा। इस पर चुग ने कहा कि हमारी स्टेट ज्वाइंट कमेटी बनी हुई है। हम उनके सदस्य व जोनल कमेटी से बात करके आगे का निर्णय लेंगे।
स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य डॉ अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हुई है। हर पहलु पर सकारात्मक बात हुई है। सीएम ने कहा कि हम डॉक्टर्स को साथ लेकर चलेंगे। बहरहाल, सरकार के अगले रूख का इंतजार करेंगे। इसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
23 Feb 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
