
जयपुर। राइजिंग राजस्थान आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे कई देशों के 188 मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए सरकार ने इंतजाम भी खास किए हैं। राजधानी के दो पांच सितारा होटल में ठहरने वाले वीवीआईपी मेहमान शेखावाटी, ढूंढाड़, मारवाड़, मेवाड़, ब्रज, हाड़ौती समेत सात संभाग के राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लेंगे। मेहमानों को लाप्सी, घूघरी, बाजरे की रोटी, खिचड़ी और मोटे अनाज से बने अन्य व्यंजन खास तौर से परोसे जाएंगे। होटल में मोटे अनाज के व्यंजन देसी अंदाज में परोसे जाएंगे।
वीवीआईपी मेहमानों के लिए शहर के पांच सितारा होटल बुक किए गए हैं। वहीं, एयरपोर्ट के आस-पास के पांच सितारा होटल भी बुक किए गए हैं। मेहमानों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल, होटल तक जाने-आने, शहर में घूमने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सरकार ने 100 से ज्यादा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
समिट में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंत्रियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। 9 और 10 को तमाम विषयों को लेकर होने वाले सत्र में मंत्री मौजूद रहेंगे। दोनों दिन में करीब 20 सेशन होंगे। ज्यादातर मंत्रियों की ड्यूटी उनको मिले विभागों से संबंधित विषय के कार्यक्रमों में लगाई गई है। आठ सेशन विभिन्न देशों के साथ होंगे।
Updated on:
08 Dec 2024 10:43 am
Published on:
08 Dec 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
