Rising Rajasthan: पधारो, म्हारे देस… राजस्थान की धरा पर देश-दुनिया के निवेशकों का स्वागत करने के लिए गुलाबी नगरी जयपुर तैयार है। शहर सज चुका है। राजस्थान की विकास यात्रा में निवेशकों को भागीदार बनाने के लिए राज्य सरकार तैयारी कर चुकी है।
राजस्थान सरकार आगामी पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर पर पहुंचाने के लिए 9 नई नीतियां जारी कर रियायतों की पोटली खोल चुकी है। राज्य सरकार के साथ निवेशक 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू कर चुके हैं, एमओयू का सिलसिला जारी है।
राज्य में इन सेक्टरों में बेहतर अवसर…
प्रदेश में निवेशकों के लिए एग्रो-फूड प्रोसेसिंग, केमिकल्स एंड पेट्रो केमकल्स, एजुकेशन-स्किल, जेम एंड ज्वैलरी, ग्लास-सेरेमिक, हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉजेस्टिक-वेयरहाउस, खनन और खनिज, नवीकरणीय ऊर्जा, टेसटाइल, पर्यटन क्षेत्र में भी बेहतर अवसर हैं।