14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान बना औद्योगिक क्रांति का आधार, जुलाई में होगी 1 लाख करोड़ रुपए की ग्राउंड ब्रेकिंग

Rajasthan Economy: राजस्थान को मिलेगा निवेश का बड़ा तोहफा, हर जिले में होगी एमओयू की समीक्षा, राइजिंग राजस्थान समिट से सवा तीन लाख करोड़ के एमओयू हुए धरातल पर।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 12, 2025

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एमओयू समीक्षा बैठक लेते सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो-पत्रिका।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एमओयू समीक्षा बैठक लेते सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan Investment Summit: जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राज्य को निवेश एवं औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में ठोस कार्य हो रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एमओयू समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि जुलाई माह में एक लाख करोड़ रुपए की ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रदेश को विकास की गति मिले।

यह भी पढ़ें: Free Treatment: अब पहचान पत्र के अभाव में नहीं रुकेगी सांसें, ट्रस्ट-एनजीओ के प्रमाण-पत्र से होगा इलाज

राइजिंग राजस्थान समीक्षा बैठक में फोकस किए गए 10 मुख्य बिंदु

क्रमांकमुख्य फोकस बिंदु
1️⃣जुलाई माह में ₹1 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश।
2️⃣अब तक ₹3.25 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतारे जा चुके हैं।
3️⃣सभी विभागों के सचिवों को निवेशकों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश।
4️⃣विभागीय एमओयू की नियमित समीक्षा कर रेस्पॉन्स और क्लीयरेंस में तेजी लाने के निर्देश।
5️⃣लंबित नीतियों को 31 जुलाई तक अंतिम रूप देने के निर्देश।
6️⃣जारी की जा चुकी नीतियों के शेष नोटिफिकेशन 30 जून तक जारी करने के निर्देश।
7️⃣जिला कलेक्टरों को लैंड बैंक से संबंधित रिकॉर्ड शीघ्र तैयार करने के निर्देश।
8️⃣जिला स्तर पर हुए एमओयू की प्रगति रिपोर्ट मंगवाने और उनकी नियमित समीक्षा के आदेश।
9️⃣प्रमुख एमओयू से जुड़ी भूमि आवश्यकताओं की पहचान हेतु समिति गठित करने का निर्णय।
🔟राइजिंग राजस्थान को विकसित राजस्थान की दिशा में एक मजबूत स्तम्भ के रूप में मान्यता।


यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी