
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। उसके बाद कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं दी।
राजस्थान सरकार को घेरते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने उम्मीद है सरकार सिर्फ MoU नहीं, निवेश लाएगी। साथ ही जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिए उन्होंने बताया कि क्या-क्या और कैसे करना चाहिए। सभी निवेशक जो इस समिट में आए हैं वे बहुत उत्साहित हैं। सब चाहते हैं कि राजस्थान में काम किया जाए। राजस्थान पूरी तरह तैयार है। हम 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' और 'सिंगल विंडो क्लीयरेंस' पर ध्यान देंगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 चलेगा। इस सम्मेलन से पहले करीब 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए MOU किए जा चुके हैं। सम्मेलन के खात्मे तक उम्मीद की जा रही है कि अभी और निवेश राजस्थान में आएगा।
Published on:
09 Dec 2024 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
