24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के अरमानों को ट्रक ने कुचला, कॉलेज को निकली छात्रा हुई हादसे का शिकार

ट्रक का पहिया सिर पर से गुजरा

2 min read
Google source verification
road accident

जयपुर . श्याम नगर थानांतर्गत मेन अजमेर हाईवे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही युवती को कुचल दिया। सड़क पार कर रही पीडि़ता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसको पहले एक लग्जरी कार ने टक्कर मारी थी। सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहा ट्रक उसको कुचलता हुआ निकल गया।

यह भी पढें :दिवाली से पहले जयपुर डिस्कॉम का बुरा तोहफा, शुरू की दो से तीन घंटे की बिजली कटौती


हादसे की शिकार कमला नेहरू नगर के पास आजाद नगर निवासी अंजू संदीप की पुत्री थी। वह अजमेर रोड स्थित निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए पैदल ही निकली था। कॉलेज से चंद कदम ही दूर थी तभी हादसे की चपेट में आ गई। दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण के अनुसार वैशाली नगर से अजमेर जा रहे ट्रक का पहिया उसके सिर पर से गुजरा जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढें :जेवीवीएनएल ने यह क्या किया, जनता से ही मांग लिया दिवाली का बोनस

अभी तो निकली थी

अंजू घर की ही नहीं पूरी कॉलोनी में सभी की चहेती बताई जाती है। उसका हंसमुख स्वभाव सभी को रह-रहकर याद आ रहा है। कॉलोनी में जैसे ही उसकी मौत की खबर आई सभी सन्न रह गए। बहुत से लोगों का तो यह कहना था कि कुछ देर पहले ही वह कॉलेज के लिए निकली थी।

यह भी पढें :इस दिवाली जयपुर के बाजार में नोट आ रहे कम, खरीदारी में प्लास्टिक मनी का उपयोग अधिक

धरी रह गई सारी तैयारी

मामा अशोक के अनुसार अंजू ने बड़े चाव से दिवाली के लिए ड्रेस खरीदी थी। वह इन दिनों मां के साथ घर की सफाई में जुटी थी। दिवाली पर कुछ स्पेशल सजावट करने वाली थी। लेकिन काल के क्रूर हाथों ने पहले ही उसे छीन लिया।