
जयपुर . दोस्त के घर जा रहे छात्र की तेज रफ़्तार बस की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर मानसरोवर स्थित स्वर्ण पथ का रहने वाला हर्षित जैन मान्यावास न्यूसांगानेर रोड तिरुपति विहार कॉलोनी में एक चौराहे पर बस की टक्कर से यह हादसा हुआ। हर्षित सातवीं क्लास का छात्र था।
यह भी पढें : अल्फोंस राज्य सभा उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित
20 फीट तक घसीट ले गई बस
दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण ने बताया कि हर्षित घर से दोस्त के घर पत्रकार कॉलोनी जाने को अपनी स्कूटी से निकला था। मान्यावास स्थित बचपन स्कूल के पास चौराहे के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी स्कूटी के टक्कर मार दी। बस छात्र को स्कूटी सहित करीब 20 फीट तक घसीटते हुए अपने साथ ले गई। जिससे बस की डीजल की टंकी भी लीकेज हो गई। कुछ ही मीटर पर बस को आगे रोका तो छात्र लहुलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर मानसरोवर थाना पुलिस ने बस और एक्टिवा को थाने में जब्त कर ड्राइवर शैतान सिंह को पकड़ लिया।
नहीं करवाया पोस्टमार्टम
हर्षित के परिजनों को हादसे के बारे में जैसे ही सूचना मिली तो वह स्तब्ध रह गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इसके बाद पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढें : समाज-संगठनों में आक्रोश, पद्मावती के रिलीज पर संशय
इधर निकलता रहा डीजल
हादसे के बाद मानसरोवर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह राणावत मौके पर पहुंचें लेकिन बस में पूरे रास्ते डीजल निकलता गया। थाने से कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी बस में कई देर तक डीजल का रिसाव जारी रहा लेकिन इसकी ओर पुलिस की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में घनी आबादी के बीच कोई हादसा हो सकता था।
Published on:
09 Nov 2017 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
