13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 लाख की बाइक के नीचे एक मां की उम्मीद ने भी तोड़ा दम

शादी में खाना खाकर जल्दी लौट आने की बात कहकर गया था

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर अखिलेश की माँ अब भी दरवाजे की ओर टकटकी लगाए इस उम्मीद के साथ देखती है कि उनका बेटा जरूर आएगा। लेकिन न अखिलेश आता है न उसकी कोई आवाज आती है वह सदमे हैं और नींद में भी उसकी नाम लेकर बड़बड़ाती रहती हैं। 18 लाख की बाइक की चोट से अपनी जान गवां बैठा अखिलेश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। यही कारण था कि परिवार सभी लोग से लाड-प्यार किया करते थे और प्यार से उसे गोलू और गोल्या नाम से पुकारते थे। अखिलेश घटना वाले दिन शादी में खाना खाने की बात कहकर घर से गया था और जल्दी लौट कर आने के लिए कहा था, लेकिन क्या पता था, कि वह लौटकर फिर कभी नहीं आएगा।

यह भी पढें : मौत बनकर चिपका 30 हजार का हेलमेट, जान लेकर निकला

मैं टूटा तो परिवार टूट जाएगा

अखिलेश के पिता गणेश सारसर शासन सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हैं। आंखों में आए आंसू रोकने की भरसक कोशिश करते हुए कहते हैं कि मेरा छोटा बेटा अखिलेश सबकी आंख का तारा था, उससे मुझे बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोडकऱ रख दिया है। आंसुओं को पोंछते हुए कहते हैं कि मेरी स्थिति का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। छोटी सी नौकरी में बेटे रघुनंदन और बेटी लक्ष्मी की शादी की है। छोटा बेटा योगेश की पढ़ाई भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह भी कक्षा 12वीं तक ही पढ़ सका। अखिलेश परिवार ही नहीं बल्कि बल्कि पड़ोसियों के छोटे से छोटे काम को भी कभी मना नहीं करता था।

यह भी पढें : पद्मावती के बाद धडक पर भडके लोग, धर्म के अपमान पर रुकवा दी शूटिंग

गौरतलब है कि जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित वल्र्ड ट्रेड पार्क के सामने गत 13 दिसम्बर की रात हुए सडक़ हादसे में घायल हुए नाहरगढ़ निवासी अखिलेश की सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी। जबकि लग्जरी बाइक चालक गोपालपुरा निवासी रोहित सिंह शेखावत ने भी दुर्घटना वाली रात ही जयपुरिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था।