30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: बड़ा खुलासा, इस होटल का कमरा नंबर 303 था नकलचियों का कंट्रोल रूम

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक करने के प्रकरण में अब तक पकड़े गए 55 आरोपितों से पूछताछ जारी है। इस बीच पुलिस ने सुखेर क्षेत्र स्थित होटल और उन तमाम जगहों से साक्ष्य जुटाए हैं, जहां आरोपित ठहरे थे। यह भी सामने आया कि गिरोह ने होटल को कंट्रोल रूम बना रखा था। आरोपी बस में पेपर हल कराने के साथ ही होटल में भी कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवा रहे थे।

2 min read
Google source verification
fdafdsa.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak:द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक करने के प्रकरण में अब तक पकड़े गए 55 आरोपितों से पूछताछ जारी है। इस बीच पुलिस ने सुखेर क्षेत्र स्थित होटल और उन तमाम जगहों से साक्ष्य जुटाए हैं, जहां आरोपित ठहरे थे। यह भी सामने आया कि गिरोह ने होटल को कंट्रोल रूम बना रखा था। आरोपी बस में पेपर हल कराने के साथ ही होटल में भी कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवा रहे थे।

RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना

हिमांशी होटल ने गिराई अरमानों पर गाज
बेकरिया क्षेत्र में पकड़े जाने पर की गई प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य सरगना सुरेश विश्नोई ने पुलिस को बताया था कि उसके अन्य साथी ने सुखेर स्थित हिमांशी होटल को कंट्रोल रूम बना रखा है। यहां ठहरे अन्य साथी भी कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवा रहे हैं। इसकी सूचना पर सुखेर थाना पुलिस ने होटल में सुबह 4.45 बजे दबिश देकर होटल से 10 आरोपितों को पकड़ा था, इसमें तीन साजिशकर्ता, छह अभ्यर्थी और एक डमी अभ्यर्थी था।

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

पुलिस ने खुलवाया होटल

पुलिस ने सुबह 5 बजे होटल खुलवाकर पूछताछ की तो सामने आया कि कमरा नम्बर 303 और 305 में कुछ लड़के ठहरे हुए हैं। इस पर कमरा नम्बर 303 खुलवाया तो उसमें दो आरोपित 4 अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाते मिले। उनके पास पेपर मिले, जो हू-ब-हू परीक्षा में आने वाले पेपर थे। यहां से आरोपियों के मोबाइल और अन्य संसाधन जब्त करने के साथ ही सभी को हिरासत में लिया था।

RPSC Paper Leak: सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा, कहां से लीक हुआ था पेपर

कई हो गए भूमिगत
गिरोह में अब तक पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इसमें उनके संपर्क किन लोगों से थे, इसके बारे में पूछा जा रहा है। हालांकि जिन लोगों के संपर्क बताए गए हैं, वे भूमिगत हो गए और उनके मोबाइल भी बंद आ रहे हैं। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।