
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर उदयपुर में 24 दिसंबर से पहले जयपुर और जोधपुर में भी लीक हो चुके थे। लेकिन इसकी किसी को भनक नहीं लगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक उदयपुर में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में सामने आई है। पता चला है कि 21 और 22 दिसंबर को हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा के पेपर लीक हुए थे और गिरफ्तार आरोपित इसमें भी शामिल थे।
उदयपुर की तर्ज पर आई बसें
आरोपितों ने प्रदेश के कई जिलों में अभ्यर्थियों को बसों में बिठाकर के पेपर हल करवाया। जयपुर और जोधपुर में भी जालोर से ही बसें आई थी। जिसकी किसी को भनक नहीं लगी।
कई जिलों में नेटवर्क
जयपुर-जोधपुर जैसे प्रमुख केंद्र के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, पाली, सीकर, झुंझुनूं में भी लाखों रुपए लेकर पेपर लीक किए जाने की आशंका है। जो कि उदयपुर से पहले ही हो चुका है। पेपर लीक प्रकरण के मुख्य किरदार भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। उनके पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा कि पेपर लीक के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल था।
RPSC Paper Leak: सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा, कहां से लीक हुआ था पेपर
सीसीटीवी में रिकार्ड हुई बस
सीनियर टीचर भर्ती में बाकी पेपर के लीक होने की पूरी आशंका है। जिस बस में पेपर सॉल्व करते नकलची पकड़े गए, वो 4 दिन से उदयपुर में घूम रही थी। ये बस पहली बार 20 दिसंबर को उदयपुर आई थी। 21 दिसंबर को ग्रुप ए का जीके और सोशल साइंस का पेपर था। पुलिस जांच में सामने आया कि 20 दिसंबर को सुबह यह बस गोगुंदा टोल नाके से सुबह करीब 10.22 पर गुजरी थी। 22 दिसंबर और 23 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1.39 बजे बस फिर उसी टोल नाके से गुजरी है। सीसीटीवी फुटेज में 23 दिसंबर को रात 9.56 फिर टोल पर पहुंचती है। तीनों बार बस उदयपुर आते वक्त सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। बस उदयपुर से वापस किस रास्ते से गई, इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
27 Dec 2022 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
