
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को एक बड़ा मौका दिया है। आयोग ने नियमानुसार प्राप्तांकों की पुनर्गणना (Recounting) कराने का अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी 3 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (हॉरिजोंटल श्रेणी- विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी व दिव्यांग वर्ग के अतिरिक्त) को नियमानुसार प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के तहत 2 जनवरी 2025 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (उक्त वर्णित श्रेणी व वर्ग के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त) को यह अवसर दिया जा रहा है। उक्तानुसार अभ्यर्थी 3 अप्रेल से 12 अप्रेल 2025 की रात्रि 12 बजे तक पुनः गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्राप्तांकों की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रु की दर से शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑफलाइन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। नियमों में मात्र प्राप्तांकों की पुनर्गणना का ही प्रावधान होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।
Updated on:
02 Apr 2025 09:31 am
Published on:
02 Apr 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
