18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2023 Lottery: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने 5 लाख बच्चों को दिया मुफ्त शिक्षा का तोहफा

RTE Admission 2023 Lottery: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हुआ। प्रदेश में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत समस्त गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 19, 2023

photo_6285104856221988792_y.jpg

जयपुर। RTE Admission 2023 Lottery: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हुआ। प्रदेश में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत समस्त गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी शुक्रवार को निकाली गई। शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला शिक्षा संकुल में ऑनलाइन लॉटरी निकाली । लाटरी में निजी स्कूलों में 5 लाख से अधिक बच्चों का चयन किया गया। लॉटरी के माध्यम से गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम का निर्धारण किया जाएगा।


25 फीसदी सीटों पर आरटीई के तहत एडमिशन
आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होगा। 75 प्रतिशत सीटों पर फीस लेकर प्रवेश दे सकते हैं। 25 फीसदी सीटों का खर्च राज्य सरकार देती है। बच्चे के घर से जो भी स्कूल पास में होता है, उसे पहले प्राथमिकता देते है।

यह भी पढ़ें : बाजार से गायब होती जा रही सिक्कों की खनखनाहट

ये है संशोधित टाइम फ्रेम
ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना। (विद्यालय चयन क्रम को बदलना) - 19 मई से 2 जून
आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) - 19 मई से 6 जून
दस्तावेजों में संशोधन करना - 19 मई से 12 जून
संशोधन किए जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना - 19 मई से 23 जून
आवेदन ऑटो वेरिफाई करना - 26 जून
आरटीई सीट्स पर चयन - 27 जून
आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता क्रम के आधार पर - 28 जून से सितम्बर 2023 तक

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सियासी हलचल तेज: कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री, विरोध की तैयारी में भाजपा का एक धड़ा