
Salumbar by-election result : सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हंगामा मच गया है। BAP के सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शांता मीणा ने विजय प्राप्त की है। BAP के सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में हमें गड़बड़ी की पूरी आशंका है। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दो-तीन राउंड में गड़बड़ी की गई। उसकी शंका होने पर हमारे BAP पार्टी के प्रत्याशी ने recounting की डिमांड की। लेकिन उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव बनाकर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया करवा दी।
सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई होती तो रिटर्निंग अधिकारी ने recounting क्यों नहीं की? दौसा में recounting हो सकती है तो सलूम्बर क्यों नहीं करवायी गयी? यहां सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है।
सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में शांता देवी मीणा ने चुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। शांता मीणा 1285 वोट से चुनाव जीती हैं। वहीं सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस यहां पर तीसरे नम्बर पर रही।
पार्टी - प्रत्याशी - वोट
भाजपा - शांता देवी मीणा - 84,428
BAP - जितेश कटारा - 83,143
कांग्रेस - रेशमा मीणा - 26,760 ।
Published on:
24 Nov 2024 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
