
VIDEO : बजरी खनन पर चला पुलिस का डंडा, जब्त किया डम्पर
जयपुर। sand mining in Rajasthan : पूरे राजस्थान में बजरी माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जयपुर में धमकी देकर जाने के बाद बजरी डंपर चालक ने 65 साल के किशोर सिंह को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
हालांकि बजरी माफिया की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बजरी से भरे वाहन पिछले तीन साल में ही एक एर्जन से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं।
लोग पुलिस के पास बचाव के लिए जाते हैं तो पता लगता है कि पुलिस भी इनसे मिली हुई है। इस दौरान पुलिस और बजरी-खनन माफिया के गठजोड़ की पोल भी कई बार खुल चुकी है।
रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं पुलिसकर्मी
30 मई को ही कोटपूतली थाने में एसीबी ने रेड डाली तो पता चला कि खनन माफिया से थानाधिकारी बंधी लेते थे। एक गार्ड ओर एक पुलिसकर्मी को एसीबी ने दबोचा।
दो दिन पहले ही राजसमंद के खमनोर थानाधिकारी को एसीबी ने ट्रेप किया। बीस हजार रुपए उन्होनें बजरी के वाहनों पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में लिए थे।
दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर और भरतपुर में भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जयपुर में भी बजरी माफिया और पुलिस की मिलीभगत के मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले तीन साल के दौरान जयपुर, टोंक, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में बजरी माफिया के वाहनों तले कुचलने से पंद्रह लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं।
वसुंधरा राजे के घर के बाहर भी कर चुके हैं फायरिंग
हालांकि ऐसा नहीं है कि बजरी माफिया से पुलिस परेशान नहीं है। टोंक, धौलपुर, भरतपुर और उदयपुर में तो बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्शा।
बेखाैफ बजरी माफिया घाैलपुर एसपी की गाड़ी पर फायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा धाैलपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घर के बाहर ही बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Updated on:
13 Jun 2019 04:59 pm
Published on:
13 Jun 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
