
जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन से सम्बद्ध जिला संघों की ओर से राज्यभर में सरस पार्लरों पर सरस घी अब वितरक दर पर उपलब्ध होगा। इससे आम उपभोक्ताओं को कन्ज्यूमर पैक में 1 लीटर सरस घी खरीदने पर 30 रुपए का फायदा होगा। यह सुविधा केवल सरस डेयरियों द्वारा चालित सरस पार्लरों पर किसी भी कन्ज्यूमर पैक में घी खरीदने पर कन्ज्यूमर पैक की केवल 1 यूनिट प्रति उपभोक्ता तक ही सीमित होगी।
फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जन सम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि डेयरी द्वारा चालित सरस पार्लरों पर 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 420 रुपए के स्थान पर अब 390 रुपए, 5 लीटर टिन पैक 2100 रुपए के स्थान पर 2020 रुपए में उपलब्ध होगा। सरस गाय के घी का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 460 रुपए के स्थान पर अब 430 रुपए में उपलब्ध होगा। गाय के घी का 5 लीटर टिन पैक 2300 रुपए के स्थान पर 2215 रुपए में उपलब्ध होगा।
Published on:
23 Feb 2018 06:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
