31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदाई पर पूनिया का ट्वीट, लोग बोले- संघर्ष की राजनीति पर भारी है, विरासत की राजनीति

पूनिया ने कहा, "मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक जिम्मेदारी देकर सम्मान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
विदाई पर पूनिया का ट्वीट, तो लोग बोले 'संघर्ष की राजनीति पर भारी है, विरासत की राजनीति' !

विदाई पर पूनिया का ट्वीट, तो लोग बोले 'संघर्ष की राजनीति पर भारी है, विरासत की राजनीति' !

जयपुर। इधर राजस्थान में बीजेपी ने अपना नया प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी को बनाया, उधर सतीश पूनियाका ट्वीट ट्विटर पर छाया है। उनकी जगह प्रदेश की कमान जोशी को सौंपी गई है। पूनिया ने कहा, "मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक जिम्मेदारी देकर सम्मान दिया। इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया।" पूनिया ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा।

यह ट्वीट 600 बार से ज्यादा रीट्वीट हो चुका है। इसमें लोगों ने अलग अलग तरह से रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, एक विशेष वर्ग हावी रहता है BJP की राजनीति में। वो ही हुआ है आपका कार्यकाल बेहतरीन रहा है साहब। वहीं एक और यूजर ने कहा, बंद करो यह मानसिक गुलामी, परीक्षा के समय पद छीनना व्यक्तित्व का चीरहरण है, आत्मसम्मान बचाओ या आदर्शों का आत्मसमर्पण करो आपके हाथ में है। एक और ने लिखा, 'संघर्ष की राजनीति पर भारी है, विरासत की राजनीति'।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय नेतृत्व ने चौंकाया, इसलिए सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को दी कमान

पूनिया अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उन्हें एक्सटेंशन भी दे दिया गया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।