6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

258 बरस का हुआ Sawai Madhopur, जानें सांसद Diya Kumari ने पूर्वजों की याद में कहा?

Sawai Madhopur Foundation Day : सवाई माधोपुर शहर का स्थापना दिवस आज, 19 जनवरी 1763 को महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम ने की थी स्थापना, महाराजा माधोसिंह के नाम से ही हुआ शहर का नामकरण  

less than 1 minute read
Google source verification
sawai madhopur foundation day, MP Diya Kumari tweets on occasion

जयपुर।

सवाई माधोपुर शहर का आज 258 वां स्थापना दिवस है। वर्ष 1763 में आज ही के दिन जयपुर के महाराजा सवाई माधोसिंह ने सवाई माधोपुर शहर की स्थापना की थी। जिसके बाद से उन्हीं के नाम पर इसका नाम रखा गया था। गौरतलब है कि सवाई माधोपुर प्रदेश का जिला मुख्यालय है। यहाँ स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभौर दुर्ग तो विश्व प्रसिद्द है ही, साथ ही यहाँ बने मंदिर और पुरा-स्मारक भी अपनी ख़ास पहचान रखते हैं।


सांसद दिया कुमारी ने किया पूर्वजों को याद
सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस पर भाजपा सांसद व पूर्व राजपरिवार सदस्य दिया कुमारी ने अपने पूर्वजों को याद किया। उन्होंने आज ट्वीट के ज़रिये कहा, ‘मेरे पूर्वज सवाई माधोसिंह 'प्रथम' द्वारा स्थापित गौरवशाली इतिहास व प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण शहर सवाईमाधोपुर के 258वें स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। त्रिनेत्र गणेश जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।‘


सवाई माधोपुर से पूर्व विधायक रहीं दिया कुमारी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान व रणथंभौर दुर्ग जैसे ऐतिहासिक स्थलों की शान यह शहर विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। सवाईमाधोपुर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, ऐसी मेरी कामना है।’