29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदर—सम्मोहक बनानेवाला योग, देखते ही हो जाते हैं आकर्षित, पर जीवनसाथी से मिलता है यह कष्ट

कई महिला—पुरुष बेहद आकर्षक होते हैं। उनकी सुंदरता सम्मोहित करती है, देखते ही लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो ऐसी मनमोहक छवि एक विशेष योग के कारण मिलती है। ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कुल 27 योग होते हैं। इनका हमारे जीवन से गहरा संबंध है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shobhan Yog , Auspicious Yog In Kundli , Shobhan Yog In Kundli

Shobhan Yog , Auspicious Yog In Kundli , Shobhan Yog In Kundli

जयपुर. कई महिला—पुरुष बेहद आकर्षक होते हैं। उनकी सुंदरता सम्मोहित करती है, देखते ही लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो ऐसी मनमोहक छवि एक विशेष योग के कारण मिलती है। ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कुल 27 योग होते हैं। इनका हमारे जीवन से गहरा संबंध है।

इन योगों में कुछ योग शुभ एवं कुछ अशुभ फल देते हैं। शुभ योगों में शोभन योग भी है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार इस योग का स्वामी शुक्र है. यही कारण है कि शोभन योग में जन्मा जातक बहुत सुंदर होता है। ये महिला या पुरुष बहुत सम्मोहक होते हैं। जो भी इन्हें देखते हैं वे उनके व्यक्तित्व से प्रभावित जरूर होते हैं। ऐसे जातकों के प्रति सभी को मोह होता है। इस योग में जन्म लेनेवाले लोगों का अपनी माता के प्रति बहुत लगाव रहता है। जातक में सजावटी काम करने की ललक भी पाई जाती है. ऐसे लोग प्रसिद्ध होने की जबर्दस्त चाह रखते हैं और इसके लिए खूब जतन भी करते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि ऐसे जातकों को जीवनसाथी से कष्ट मिलता है। पत्नी या पति से धन—सम्पत्ति या अन्य सभी भौतिक सुख मिलते हैं लेकिन मानसिक प्रताड़ना भी प्राप्त होती है। ऐसे जातकों को शारीरिक संबंधों के कारण गंभीर रोग लग जाता है जो जीवन को तबाह कर देता है. ऐसे लोगों की सन्तान भी अयोग्य होती है।