5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर के नारी शक्ति मंच की ओर से रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Aug 14, 2023

msg294089779-17804.jpg

जयपुर. राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर के नारी शक्ति मंच की ओर से रविवार को सावन महोत्सव आयोजित बजाजनगर स्थित एक रेस्टारेंट में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। कार्यक्रम में कुलश्रेष्ठ समाज की सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने रंग बिरंगी वेशभूषा पहनकर महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। नारी शक्ति मंच अध्यक्षा डॉ. सुगन्धा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीप्ति कुलश्रेष्ठ एवं विशिष्ठ अतिथि रीति कुलश्रेष्ठ रहीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ही मेहंदी, नृत्य, गायन के सहित विभिन्न प्रतियोगिता दीवा, डॉ. शालिनी और सीमा कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम में राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ एवं महासचिव मयंक कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें

ये रहे विजेता

— मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम दीपमाला, द्वितीय निष्ठा, तृतीय दिव्या


— गायन प्रतियोगिता में प्रथम रचना, द्वितीय अम्बुज, तृतीय शिखा

— नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम ऐश्वर्या, शिखा, द्वितीय दीपमाला, उषा तृतीय वन्दना

— सावन क्वीन (रैंप वॉक) प्रतियोगिता में प्रथम अनिता, अल्का एवं द्वितीय गीतांजलि, इंद्रा कुलश्रेष्ठ रहें।