
SI Bharti paper leak case: एसओजी ने अभी कुछ देर पहले एक बड़ा केस खोला है। रोशन लाल मीणा नाम के एक टीचर को पकड़ा है उसने इतनी परीक्षाएं दे दी डमी बनकर कि पूछिए मत। उसने बीस परीक्षाएं दी हैं डमी बनकर हर परीक्षा की एवज में लाखों रुपए लिए है। डमी बनकर ही वह करोड़पति बन गया। खुद सरकारी टीचर है। उसे पकड़ लिया गया है, लेकिन उसने जिनके लिए भी परीक्षाएं दी हैं उनमें से अधिकतर फरार चल रहे हैं। कुछ देर पहले ही एसओजी ने रोशन लाल मीणा नाम के आरोपी को अरेस्ट किया है।
एसओजी अधिकारियों ने बताया एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जांच कर रहे थे। लेकिन इस दौरान रोशन लाल मीणा नाम के एक आरोपी तक पहुंचे। वह सरकारी टीचर है और उसने डमी बनकर सबसे पहले अपने दोस्त को एसआई बनवाया। उसके बाद दोस्त के दो भाईयों को सरकारी भर्ती कराई। उसके बाद परिवार के दो अन्य लोगों को सरकारी नौकर बनवाया। हर परीक्षा की एवज में उसने लाखों रुपए लिए। किसी को पटवारी बनवाया तो किसी को आईबी में भर्ती करवा दिया।
एसओजी अफसरों ने बताया कि रोशन लाल मीणा अब तक करीब बीस सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी बनकर बैठ चुका है। अधिकतर परीक्षाओं में उसने लोगों को पास कराया है और अभी वे लोग राजस्थान भर में अलग अलग जगहों पर नौकरियां कर रहे हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर फरार चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एसओजी एसआई भर्ती पेपर ली केस में लगातार खुलासे कर रही है। इस मामले में अब तक 55 थानेदार टारगेट पर लिए जा चुके हैं।
Published on:
03 Apr 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
