Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMS Hospital : न्यूरो सर्जरी घूसकांड में नया खुलासा, विभाग के पास 1 अक्टूबर से थी डॉ. मनीष अग्रवाल के खिलाफ शिकायत

SMS Hospital Neurosurgery Bribery Scandal : एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी घूसकांड में नया खुलासा। राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास 1 अक्टूबर से थी डॉ. मनीष अग्रवाल के खिलाफ शिकायत। 3 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में कमेटी बनी, पर जांच पूरी नहीं हुई। जानें फिर क्या हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
SMS Hospital Neurosurgery Bribery Scandal New Revelation Department has had complaint against Dr. Manish Agarwal since 1 October

एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष अग्रवाल। फाइल फोटो पत्रिका

SMS Hospital Neurosurgery Bribery Scandal : सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास 1 अ€क्टूबर को ही पहुंच चुकी थी। यहां से यह डिस्पेच होकर 3 अक्टूबर को सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन के पास पहुंची। शिकायत मिलने के बाद 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई। इसमें अतिरि€क्त प्राचार्य डॉ.दीपक माथुर, डॉ.राकेश जैन और वित्तीय सलाहकार ज्योति भारद्वाज शामिल थे।

अभी तक कोई जांच रिपोर्ट नहीं

हैरत की बात यह है कि इस कमेटी ने भी अभी तक अपनी कोई जांच रिपोर्ट नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक विभाग में सप्लाई करने वाले राजगोविंद मेडिकल स्टोर ने अपनी शिकायत में न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष के तौर पर डॉ. मनीष अग्रवाल पर खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

आग के कारण जांच में देरी हुई

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच कमेटी बना दी गई थी। इसके बाद ट्रोमा सेंटर में आग की घटना के कारण जांच में थोड़ी देरी हुई। उन्होंने कहा कि मामला अब एसीबी के पास है, जिसमें पूरी जांच हो रही है।