
जयपुर. भोपाल की एक डॉक्टर ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे डॉ. दर्शन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी और भोपाल पुलिस ने जीरो नंबर की एफआइआर काटकर घटना जयपुर की होने पर एसएमएस थाना पुलिस को अनुसंधान के लिए भेजी है। थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित महिला डॉक्टर का मेडिकल करवा लिया और कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज करवा दिए।
घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉ. दर्शन से जनवरी 2023 में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर 22 अक्टूबर 2023 में उनकी सगाई हो गई। आरोपी ने 23 दिसम्बर को पीड़िता को जयपुर बुलाया और उसे एसएमएस अस्पताल के नजदीक अपने घर ले गया। यहां उससे बलात्कार किया। आरोपी ने दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक जयपुर में उससे कई बार बलात्कार किया। अप्रेल 2024 में शादी करने से मना कर दिया। एसएमएस अस्पताल पुलिस भोपाल पुलिस से जीरो नंबर की एफआइआर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Updated on:
04 May 2024 07:51 am
Published on:
04 May 2024 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
