6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solo Travel: आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महिला यूथ ब्रिगेड अपना रही है सोलो ट्रैवलिंग, जानिए कैसे बढ़ी रही है महिलाओं के ठहरने की संख्या

Solo Travel: नई जगह घूमने, नए लोगों से मिलने से व्यक्तित्व में कई बदलाव आ जाते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अकेले घूमने से आप खुद के बारे में नई चीजें जान सकते हो।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Sep 22, 2023

solo_traveling_in_patrika_.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Solo Travel: नई जगह घूमने, नए लोगों से मिलने से व्यक्तित्व में कई बदलाव आ जाते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अकेले घूमने से आप खुद के बारे में नई चीजें जान सकते हो। टूरिज्म इंडस्ट्री में सोलो ट्रैवेलिंग का चलन बढ़ रहा है। महिलाएं भी सोलो ट्रिप्स पर जाना पसंद कर रही हैं। महिला ट्रैवलर्स का कहना है कि अकेले ट्रैवल करने से डर का भाव खत्म होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है। नए लोगों से बातचीत करना सहज हो जाता है। सोलो ट्रैवलिंग से मनी मैनेजमेंट के टिप्स सीखे जा सकते हैं। गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के अनुसार 26 प्रतिशत महिलाएं सोलो ट्रैवेलिंग पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें : Sky Night Tourism: पर्यटन विभाग कर रहा है तैयारियां, रेस्टोरेंट को दिया जाएगा नया लुक

पहले बात करने में होती थी हिचक
गोपालपुरा निवासी सोलो ट्रैवलर आराधना चतुर्वेदी ने बताया कि एक दौर था जब वह घर से बाहर अकेले जाने में भी घबराती थी। घूमने का उन्हें शुरू से शौक रहा है। डर को खत्म करने के लिए उन्होंने सोलो-ट्रैवलिंग करना शुरू किया। शुरुआत में काफी दिक्कत आती थी। उन्हें डर भी लगता था। धीरे-धीरे उन्हें अपने व्यक्तित्व में फर्क दिखाई देने लगा। जहां पहले वह लोगों से बात करने में घबराती थीं, अब वह हर जगह जाकर वीडियो, ब्लॉग बनाने का साहस रखती हैं।

26% महिलाएं पसंद करती हैं अकेले घूमना।
10% से ज्यादा महिलाएं ऑनलाइन सोलो ट्रैवेलिंग के बारे में पढ़ती हैं।
36% महिलाएं व्यक्तिगत विकास के लिए सोलो ट्रैवेलिंग को जरूरी मानती हैं।

सुरक्षा का भी रखते हैं ध्यान
सोलो ट्रैवलर्स का कहना है कि अकेले ट्रैवलिंग के दौरान वह खुद की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं। लाइव लोकेशन शेयरिंग, परिजन से संपर्क में रहना और स्थानीय पुलिस स्टेशन का नंबर हमेशा अपने पास रखती हैं। बातचीत के दौरान भी सतर्क रहती हैं।

यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Wedding: Royal Boat में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, यहां देखें पूरी तैयारियां और फंक्शन्स की लिस्ट

अकेले घूमने से खुद पर बढ़ता भरोसा
सोलो ट्रैवलर दिविशा भाटिया ने बताया कि इससे निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं, जिसका सामना आपको अकेले करना पड़ता है। ऐसे में सारे निर्णय खुद लेने पड़ते हैं। सोलो ट्रैवलिंग से अलग-अलग लोगों से बातचीत करने का और उन्हें जानने का मौका मिलता है। जब आप अकेले ट्रैवल करते हैं तो मनी मैनेजमेंट भी अच्छे से सीख सकते हैं। खुद पर आपका भरोसा बढ़ता है।