27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं ओले तो कहीं गिरी बिजली, खेतों में औंधे मुंह गिरी तैयार फसल

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनभर मौसम बदलता रहा। सुबह जहां धूप रही। वहीं दोपहर बाद बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी और तेज बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार अल सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। संगरिया के प्रतापनगर में एक घर में आसमानी बिजली गिरी। इससे सामान जल गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
कहीं ओले तो कहीं गिरी बिजली, खेतों में औंधे मुंह गिरी तैयार फसल

कहीं ओले तो कहीं गिरी बिजली, खेतों में औंधे मुंह गिरी तैयार फसल

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनभर मौसम बदलता रहा। सुबह जहां धूप रही। वहीं दोपहर बाद बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी और तेज बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार अल सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। संगरिया के प्रतापनगर में एक घर में आसमानी बिजली गिरी। इससे सामान जल गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। वहीं, टिब्बी क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश व अंधड़ के चलते खेतों में गेहूं की फसल नीचे गिर गई। वहीं, कृषि विभाग हनुमानगढ़ के सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार वर्तमान में हो रही बारिश से खेतों में खड़ी फसल को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

बरसात से गेहूं की फसल में सिंचाई पानी की मांग पूरी होगी। मगर अंधड़ से फसल नीचे गिरने की वजह से गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। इसके साथ ही जिन खेतों में पानी जमा हो गया है, वहां नुकसान हो सकता है। सरसों की ज्यादातर फसल कट गई है। परंतु जो फसल खेतों के आसपास है, उनकी गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का सर्वे करने में जुट गए हैं।

कहां कितनी बारिश

हनुमानगढ़ जिले में इस समय मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार अल सुबह संगरिया में तीन, भादरा में दो, नोहर आठ, हनुमानगढ़ दस, टिब्बी, रावतसर व पीलीबंगा तहसील में तीन-तीन एमएम बारिश होने की सूचना है।