6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Anant Ambani Pre-Wedding : अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा बेहद खास, जयपुर की इस स्पेशल चीज का होगा इस्तेमाल

Anant Ambani Pre-Wedding : गुलाबी नगरी अपनी वास्तुकला जीवंत कल्चर के साथ-साथ शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध है। इसी की सुंदर झलक देश की सबसे चर्चित शादियों में शुमार होने वाली अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिलेगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 29, 2024

ambani_wedding_.jpg

Anant Ambani Pre-Wedding : गुलाबी नगरी अपनी वास्तुकला जीवंत कल्चर के साथ-साथ शिल्प कौशल के लिए प्रसिद्ध है। इसी की सुंदर झलक देश की सबसे चर्चित शादियों में शुमार होने वाली अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिलेगी। जयपुर के नामचीन डिजाइनर अरुण पाबुवाल ने इस शादी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धातु के बर्तन, लग्जरी प्लेट और कटलरी डिजाइन किए हैं। इन चीजों के लिए अरुण दुनियाभर में अपनी पहचान रखते हैं।

अंबानी परिवार के आगामी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए अरुण ने पत्रिका प्लस से खास बातचीत करते हुए कहा की इस डिजाइन प्रक्रिया और विचार-विमर्श करने में लगभग 4 महीने का समय लगा और बड़ी संख्या में फिनिश विकल्पों और धातु रचनाओं पर विचार किया गया। टीम की ओर से सैकड़ों नमूने तैयार किए गए और काम के प्रति जुनून ऐसा था कि विचार-विमर्श के बाद हमारी टीम के पास तीन सप्ताह से अधिक का समय भी नहीं बचा था।

अरुण ने आगे कहा कि समय का अभाव को देखते हुए, लगभग 110 शिल्पकारों की टीम ने पारंपरिक भारतीय विनिर्माण तकनीकों के साथ-साथ नवीनतम कंप्यूटर सीएनसी की सहायता और तकनीकों को काम में लेते हुए, टीम चौबीसों घंटे काम कर इस कठिन कार्य को पूरा किया गया। यह संग्रह विभिन्न धातु मिश्र धातुओं का उपयोग करके तैयार किया गया है। 500 से 1000 मेहमानों के खाने के लिए बनाए गए बर्तन में गोल्ड और सिल्वर की परत चढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां होगी तापसी पन्नू की शादी! ओलम्पिक मेडलिस्ट की बनेंगी दुल्हनिया


अरुण का रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ नाता 1987 से है, जब अरुण को देश के पहले विश्व कप को डिजाइन करने और बनाने का काम सौंपा गया था। दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए काउंटी प्रमुखों और अन्य अधिकारियों की एक श्रृंखला के साथ पूरे सिल्वर प्लेटेड टेबल वेयर और कटलरी का उत्पादन करने के लिए इनको प्रशंसा मिली थी। अरुण ने 2020 में ट्रम्प और 2010 व 2015 में ओबामा की यात्रा सहित अमेरिकी राष्ट्रपतियों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए विशेष सर्ववेयर और सहायक उपकरण भी डिजाइन किए हैं। अरुण रिलायंस विश्व कप सहित विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए कई ट्राफियां डिजाइन करने और बनाने के लिए जाने जाते है।

यह भी पढ़ें : कैटरीना-परिणीति-कियारा के बाद अब ये ऐक्ट्रेस राजस्थान में करेंगी 'डेस्टिनेशन वेडिंग', फैंस हो रहे एक्साइटेड