
Taapsee Pannu Wedding : तापसी पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड माथियास बो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उदयपुर में दोनों सिख और क्रिशचियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। यह सुनकर उनके फैंन्स काफी खुश हैं। बता दें आपको कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर व ओलम्पिक मेडलिस्ट मैथियास बो के साथ तकरीबन 10 सालों से रिलेशनशीप में हैं। अंग्रेजी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी उदयपुर में मार्च के आखिरी में होगी।
तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड माथियास बो ओलम्पिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।
तापसी पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड माथियास बो एक-दूसरे को 10 सालों से डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी रिलेशनशीप को लेमलाइट में नहीं रखा।
अब तक कपल ने अपने शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर नहीं की है। तापसी ने हाल ही में जब मैथियास के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह उनसे तब मिली थीं जब वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म चश्मे बद्दूर की शूटिंग कर रही थीं। फिर धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
डेस्टिनेशन वेडिंग की बात करें तो राजस्थान का उदयपुर अपनी भव्य आर्किटेक्चर, महलों सी आकर्षक सजावट, मेवाड़ी आतिथ्य, झीलों के आकर्षण की वजह से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कपल की नंबर वन पसंद बना हुआ है। कई बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर बिजनेस टायकूंस, स्पोर्ट्स स्टार व अन्य सेलिब्रिटीज तक यहां डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके हैं।
अब तक उदयपुर में इन सेलेब्स ने की डेस्टिनेशन वेडिंग
- वर्ष 2004 में बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने उदयपुर में शादी कर के डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड सेट किया। यहां जग मंदिर में रवीना ने अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे। मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी के भव्य आयोजन दो-तीन दिन तक जगमंदिर, शिव निवास पैलेस में हुए थे। उस समय कई सेलिब्रिटीज ने इस शादी में शिरकत की और उदयपुर का नाम भी डेस्टिनेशन वेडिंग व रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
- वर्ष 2006 में यूके के प्रसिद्ध होटेलियर के बेटे विक्रम चटवाल ने मॉडल-एक्टर प्रिया सचदेव के साथ उदयपुर में शादी की। यह सबसे महंगी शादी थी, जिसमें करीब 26 देशों से मेहमान आए।
- वर्ष 2012 में लंदन के बिजनेसमैन पुरू सेठिया की रॉयल वेडिंग में वेलकम पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी और एंटरटेनमेंट पार्टी में बॉलीवुड कलाकारों ने तडक़ा लगाया। इसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, कैलाश खेर, डीजे अकील की परफॉरमेंस ने इस शादी का ग्लैमर बढ़ा दिया।
- वर्ष 2015 में हिन्दुजा ग्रुप के संजय हिन्दुजा ने डिजाइनर अनु मेहतानी से विवाह रचाया। इस बिग फैट वेडिंग में 3 दिन तक उदयपुर में सितारों का जमावड़ा लगा रहा। इसमें हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज, निकोल शेर्जिंगर की परफॉरमेंस का ग्लैमर था तो बॉलीवुड सितारों में अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह, प्रीति जिंटा, रवीना टंडन, मनीष मल्होत्रा के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां व बिजनेसमैन शरीक हुए।
- वर्ष 2017 में बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने रूक्मिणी सहाय के साथ सात फेरे लिए। 4 दिन तक शादी में बड़े-बड़े बिजनेस टायकूंस व बॉलीवुड सेलिब्रिटी शिरकत करने पहुंचे। शादी विंटेज व रॉयल स्टाइल में की गई थी, जिसकी चर्चा कई दिनों तक रही।
- वर्ष 2018 : दिसंबर में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की शख्सियतों के अलावा इंटरनेशनल पॉप सिंगर बेयोंसे भी आई। ईशा की शादी आनंद पीरामल से मुंबई में हुई थी।
- वर्ष 2020 : नवंबर में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी रितु सागवान से उदयपुर में हुई। प्री वेडिंग फंक्शन होटल लीला पैलेस में हुए।
Published on:
28 Feb 2024 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
