
Stolen Bikes Found In Well In Jaipur : Theft Bike Found In Well
सिंवारमोड़/जयपुर.
भांकरोटा-बिंदायका रोड़ के मुकून्दपुरा गांव में शुक्रवार शाम को एक सुखे गहरे कुएं में एक गाय जा गिरी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम ( jaipur police ) में दी। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस और राष्ट्रीय हिन्द भक्ति सेना के अध्यक्ष कन्हैयालाल बागड़ा, भानू कुमार शर्मौ मौके पर पहुंचे। इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि जब ग्रामीणों कुएं में उतारे तो उन्हें बाइकों का जखीरा मिला। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गाय को तो निकाला लेकिन बाइकों को नहीं... ( jaipur crime news )
पुलिस ने एक क्रेन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से मृत गाय को निकाला। लेकिन संसाधनों का अभाव के चलते पुलिस चोरी की बाइकों के कलपुर्जे को नही निकला पायी।
इस तरह कुएं में गिरी थी गाय
जानकारी के अनुसार मुकून्दपुरा में एक खाली पड़े खेत में श्योजीराम गुर्जर व उसका साथी भेड़ के साथ गायें चरा रहे थे। इसकी बीच दो गायें आपस में भिड़ गईं। इस दौरान एक गाय कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
'कीमती सामान निकालकर कुएं में डाल रहे थे' ( theft bike in city )
पुलिस का पृथमदृष्टया मानना है कि बदमाश चोरी की वारदात ( bike theft ) के बाद बाइकों के कीमती सामान निकालकर इस सूनसान जगह का फायदा उठाकर सुखे कुएं में यहा लाकर डाल देते थे जिससे वारदातों का पता नही चल सके। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
27 Dec 2019 10:06 pm
Published on:
27 Dec 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
