17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में घरों से समय पर कचरा नहीं उठा तो होगी सख्त कार्रवाई, लापरवाह संवेदकों पर पेनाल्टी भी लगेगी

जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. निधि पटेल ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में अफसरों को हूपर की नियमित मॉनिटरिंग और काम में गड़बड़ी पर संवेदकों पर पेनाल्टी लगाने को कहा गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 03, 2025

garbage not collected

कचरा नहीं उठा तो होगी सख्त कार्रवाई (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में समय पर घरों से कचरा नहीं उठाया तो कार्रवाई होगी। वहीं सही काम नहीं करने वाले संवेदकों पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसे लेकर जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. निधि पटेल ने अफसरों को निर्देश दिए हैं।


बता दें कि सीईओ ने बुधवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अफसरों को डोर-टू-डोर हूपर की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही सही काम नहीं करने पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश दिए।


शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई


उन्होंने कहा कि घरों से कचरा उठाने में लेट होने या अन्य शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और अधिक तकनीक से लैस करने के लिए एक मैप तैयार करने के निर्देश दिए। सीईओ ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने प्रोजेक्ट में देरी होने पर संबंधित संवेदक को नोटिस देकर जल्द कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : हर मकान से लिया जाएगा यूजर चार्ज, सरकार ने नगरीय निकायों को चेताया


घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था गड़बड़ाई


वहीं, हैरिटेज निगम के किशनपोल और सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था गड़बड़ा गई है। घर-घर कचरा लेने हूपर नहीं पहुंच रहे हैं। घरों का कचरा सड़क पर आने लगा है।


दरअसल, हैरिटेज निगम ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को लेकर किशनपोल, हवामहल-आमेर और सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में टेंडर किए हैं। इनमें सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में 112 हूपर चलने थे, जिसमें से 91 हूपर ही कचरा संग्रहण कर रहे हैं।


50 हूपर भी नहीं आए


वहीं, किशनपोल जोन क्षेत्र में 105 हूपर से कचरा एकत्र करना था, लेकिन एक जुलाई को काम शुरू होने के बाद भी अब तक 50 हूपर भी नहीं आए। बुधवार को सिर्फ 35 हूपर कचरा संग्रहण में लगे। जबकि इन दोनों जोन में काम करने वाली कंपनी को 9 अप्रैल को वर्क ऑर्डर किया गया था, लेकिन तीन माह होने को है, अभी तक भी पूरे हूपर नहीं आ पाए।

यह भी पढ़ें : जयपुर से अब कचरे के पहाड़ होंगे खत्म, रोज बनेगी 15 मेगावाट बिजली