19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान DGP के आदेश पर सख्त एक्शन: 1519 नाकाबंदी पॉइंट्स, 80 हजार वाहन जांचे, 3672 जब्त, सैकड़ों गिरफ्तार

डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर 15-16 जुलाई को प्रदेश भर में 1,519 स्थानों पर A श्रेणी नाकाबंदी कर 80 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। नियम उल्लंघन पर 3,672 वाहन जब्त किए गए। एडीजी विशाल बंसल की निगरानी में कार्रवाई हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 18, 2025

vehicles checked

वाहन जांच करती पुलिस (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस ने 80 हजार से अधिक वाहनों की जांच की। पंद्रह और 16 जुलाई को प्रदेश भर में 1 हजार 519 स्थानों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई।


बता दें कि जांच के दौरान नियम तोड़ने वाले 3 हजार 672 वाहनों को जब्त किया गया। एडीजी विशाल बंसल की निगरानी में यह अभियान चलाया गया।


अभियान में यह रहा खास


-उदयपुर: एक मिनी ट्रक से लगभग 700 किलो चांदी के गहने जब्त, अहमदाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे थे। जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना दी गई।
-सीकर: 35 लाख रुपए नकद जब्त।
-झुंझुनूं: एक कार में 19,49,500 रुपए बरामद।


वाहन जांच और जब्ती


-32,102 दोपहिया और 47,448 चौपहिया वाहनों की जांच।
-3637 वाहन मोटर वाहन अधिनियम और 35 वाहन आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त।
-2428 वाहनों के किए चालान


इतने मामले हुए दर्ज


-आर्म्स एक्ट के तहत 23
-आबकारी अधिनियम के तहत 79
-एनडीपीएस एक्ट के तहत 23
-विशेष अधिनियम के तहत 85


इतनी हुई गिरफ्तारी


-193 व्यक्ति एफआईआर में
-767 व्यक्ति आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा-170 के तहत