
मूंग के दामों में जोरदार तेजी, 15 दिन में 10 रुपए महंगा, स्टॉक तंगी से बढ़े दाम, सौ रुपए के पार पहुंचे भाव
उत्पादक मंडियों में स्टॉक कमजोर होने के कारण मूंग की आपूर्ति मंडियों में कमजोर हो गई है, जिससे इसके दामों में जोरदार उछल देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में साबुत मूंग के भाव उछलकर 90 रुपए प्रति किलो तक थोक में पहुंच गए हैं। इसी प्रकार, मूंग मोगर 110 रुपए तथा मूंग छिलका दाल 100 से 105 रुपए प्रति किलो खुदरा में बिक रही है। मूंग व इसकी दाल में पन्द्रह दिनों के अंदर दस रुपए प्रति किलो तेजी दर्ज की गई है।
आंध्र प्रदेश से आ रहा है नया मूंग
दाल व्यापारियों का कहना है कि आंध्र प्रदेश से नया मूंग आ रहा है, लेकिन उसका पड़ता यहां नहीं लग रहा है। यहीं कारण है कि राजस्थानी मूंग के भाव निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की पुरानी मूंग समाप्ति की ओर है। दूसरी तरफ, राजस्थान में खाटू लाइन की मूंग की आवक नगण्य हो गई है। इसलिए भविष्य में भी मूंग दाल में और मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।
35.45 लाख टन उत्पादन का अनुमान
देश में मूंग का उत्पादन 35.45 लाख टन के नए रिकार्ड पर पहुंचने के आसार हैं। पिछले साल की तुलना में यह 3.80 लाख टन अधिक है। वर्ष 2022-23 के दौरान देश में कुल दलहन उत्पादन 278.10 लाख टन हुआ था। इस वर्ष इससे भी अधिक पैदावार होने का अनुमान है।
Published on:
11 Apr 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
