28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Murder: जानिए कौन है 23 साल का रामवीर, जिसने दोनों शूटर्स के लिए किया था ऐसा काम

Sukhdev Singh Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
ramveer.jpg

Sukhdev Singh Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से पकड़ा है। वहीं पुलिस ने दोनों शूटरों को फरारी में मदद करने वाले महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी रामवीर (23) को गिरफ्तार किया है।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि अभियुक्त रामवीर हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी का दौस्त है। दोनों साथ पढ़े हैं। 12वीं पास करने के बाद नितिन फौजी साल 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया और रामवीर जयपुर में पढ़ाई करने लगा। एमएससी पूरी होने पर कुछ दिन पहले ही वह गांव गया था, जहां छुट्टियों पर आए नितिन फौजी से मुलाकात हुई। बता दें कि हत्या के बाद दोनों आरोपियों को रामवीर ही बाइक पर बगरू टोल प्लाजा से आगे तक लेकर गया था। जहां से दोनों रोडवेज बस में सवार होकर फरार हो गए थे।

वहीं दोनों आरोपियों को जयपुर लाया गया है और पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले में गठित एसआईटी के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को 72 घंटों में पकड़ने का आश्वासन दिया था और शीघ्र पकड़ भी लिया। आरोपियों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस की दिल्ली और चंडीगढ़ पुलिस ने मदद की। घटना के बाद दोनों आरोपी बस से डीडवाना पहुंचे और फिर टैक्सी के जरिए सुजानगढ़ पहुंचकर बस पकड़कर हिसार पहुंचे और इसके बाद चंडीगढ़ में छिपे हुए थे।

यह भी पढ़ें- Sukhdev Gogamedi Murder: मर्डर से एक दिन पहले शूटर ने देखी थी मूवी, शातिर अंदाज में करता रहा ऐसा काम

उल्लेखनीय इन दोनों आरोपियों की जयपुर में मदद करने वाले आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में बदमाशों के साथ आया नवीन शेखावत भी मारा गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Gogamedi Murder: क्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जानता था शूटर, हुआ चौंकाने वाला खुलासा