
Sukhdev Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर्स पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में ले लिया। ये चंडीगढ़ सेक्टर 22 में छिपे थे। पुलिस ने दोनों शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को धरदबोचा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को राजस्थान पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली। इससे पहले शनिवार को जयपुर पुलिस ने शूटर्स की मदद करने वाले रामवीर को गिरफ्तार किया था।
वहीं वारदात से पहले फौजी जयपुर में तीन दिसंबर को पहुंचा था। यहां पहुंचने से पहले ही उसने रामवीर से संपर्क कर लिया था। रामवीर ने उसे पहले महेश नगर के कीर्ति नगर में रुकवाया। इसके बाद अगले दिन गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहराया। कुछ समय प्रताप नगर क्षेत्र में भी रहे। चार दिसंबर को उन्होंने एक फिल्म देखी। इसके बाद पांच दिसंबर को रोहित से मिला और वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ राहगीर से छीनी स्कूटी से अजमेर रोड पहुंचे। यहां से रामवीर बाइक पर दोनों को बगरू टोल प्लाजा से आगे तक लेकर गया। जहां से दोनों रोडवेज बस में सवार होकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder: हत्या के बाद एक शूटर ने कर ली थी ऐसी बड़ी प्लानिंग, लेकिन पुलिस ने दिया झटका
वहीं पुलिस ने एक अन्य सहयोगी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामवीर जाट बताया जा रहा है। रामवीर ने गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर नितिन फौजी को जयपुर ठहराने और गोगामेड़ी की हत्या के बाद उन्हें मोटरसाइकिल से मदद कर बस में बैठाकर फरार कराने में सहायता की थी। उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में बदमाशों के साथ आया एक साथी भी मारा गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
Published on:
10 Dec 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
