7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग के लिए खुशखबर, राजस्थान विधानसभा में परिवहन मंत्री ने कहीं बड़ी बात

Rajasthan News : सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग के लिए खुशखबर। राजस्थान विधानसभा में परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहीं बड़ी बात।

2 min read
Google source verification
Suratgarh Anupgarh Road Good News Transport Minister said Something Big in Rajasthan Assembly

Rajasthan News : सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग के लिए खुशखबर। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि यात्री भार की जांच कर आवश्यकता के आधार पर सूरतगढ़ से अनूपगढ़ मार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से रोडवेज बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा।

यहां पर कोई सेवा संचालित नहीं थी

परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सूरतगढ़ से छतरगढ़, दन्तौर एवं बज्जु मार्गों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की पूर्व में कोई सेवा संचालित नहीं थी एवं निगम के सीमित संसाधनों के कारण वर्तमान में भी इन मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किए जाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।

विधायक डूंगरराम गेदर ने पूछा सवाल

इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सूरतगढ़ से अनूपगढ़ रोड़ जैतसर (1 जीबी) पर पूर्व से ही बस स्टॉप निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस बस स्टॉप से निगम की मात्र 2 बसें ही संचालित होने तथा निगम के सीमित संसाधनों के कारण टिकट खिड़की लगाए जाने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान के इन 4 शहरों में आज चलेगी शीतलहर

प्रेमचंद बैरवा दिया जवाब

प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ मार्ग पर संचालित निगम बसों के लिए निर्धारित बस स्टॉपेज की सूची उन्होंने सदन के पटल पर रखी। इन मार्गों पर संचालित निगम बसें निर्धारित बस स्टॉप पर रूकती हैं। विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ में सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें एवं सूरतगढ़ से अनूपगढ़ अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें संचालित है। इन बसों की सूचना उन्होंने सदन के पटल पर रखी।

यह भी पढ़ें :एकल पट्टा मामले को फिर खोलेगी भजनलाल सरकार, हाईकोर्ट से मांगी अनुमति, शांति धारीवाल की बढ़ेगी मुश्किल

यह भी पढ़ें :रेलवे का तोहफा, 21 फरवरी को चलेगी श्रीगंगानगर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां है ठहराव


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग