
Rajasthan News : सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग के लिए खुशखबर। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि यात्री भार की जांच कर आवश्यकता के आधार पर सूरतगढ़ से अनूपगढ़ मार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से रोडवेज बसों के संचालन पर विचार किया जाएगा।
परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सूरतगढ़ से छतरगढ़, दन्तौर एवं बज्जु मार्गों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की पूर्व में कोई सेवा संचालित नहीं थी एवं निगम के सीमित संसाधनों के कारण वर्तमान में भी इन मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन किए जाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।
इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सूरतगढ़ से अनूपगढ़ रोड़ जैतसर (1 जीबी) पर पूर्व से ही बस स्टॉप निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इस बस स्टॉप से निगम की मात्र 2 बसें ही संचालित होने तथा निगम के सीमित संसाधनों के कारण टिकट खिड़की लगाए जाने के संबंध में फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ मार्ग पर संचालित निगम बसों के लिए निर्धारित बस स्टॉपेज की सूची उन्होंने सदन के पटल पर रखी। इन मार्गों पर संचालित निगम बसें निर्धारित बस स्टॉप पर रूकती हैं। विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ़ में सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें एवं सूरतगढ़ से अनूपगढ़ अधिसूचित मार्ग पर 20 बसें संचालित है। इन बसों की सूचना उन्होंने सदन के पटल पर रखी।
Updated on:
06 Feb 2025 09:59 am
Published on:
06 Feb 2025 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
