
Tan singh Birth Centenary Celebration Today
Tan singh Birth Centenary Celebration Today : राजस्थान की मशहूर हस्ती श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह में देशभर से राजपूत समाज के लोग जुट रहे है। राजस्थान से समारोह में पहुंचने के लिए 16 विशेष रेलगाड़ियों को बुक किया गया था। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक रोलसहबार ने समारोह तैयारियों का निरीक्षण किया। आज से 78 वर्ष पूर्व तन सिंह ने 22 दिसंबर 1946 को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 100वीं जयंती पर रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह होने जा रहा है। इसमें देशभर से राजपूत समाज के लोग जुटेंगे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर और संघप्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में यह समारोह आयोजित होगा।
इसमें राजपूत समाज के राजनेता, अधिकारी, उद्योगपति, धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व और अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्ति इस समारोह में शामिल होंगे। बड़ी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थित रहेगी। राजस्थान से समारोह में पहुंचने के लिए 16 विशेष रेलगाड़ियां बुक की गई हैं।
तन सिंह कौन थे जानें ?
तन सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से दो बार सांसद एक बार बाड़मेर से विधायक और नगर परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उनका जन्म जैसलमेर जिले के बैरसियाला गांव में हुआ था। उनकी लिखी पुस्तकें वर्तमान समय में प्रेरणा का काम करती हैं। वे एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ,ए अच्छे लेखक, कुशल नेतृत्वकर्ता, सफल वकील, असाधारण प्रतिभा के धनी थे। तनसिंह ने 22 दिसंबर 1946 को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना की थी।
यह भी पढ़ें - RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को मिली बड़ी धमकी, कमांडों तैनात, समर्थक चिंतित
कार्यक्रम के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें हैं बुक
राजस्थान के जैसलमेर सहित प्रदेशभर से रविवार को 16 स्पेशल ट्रेनें दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हर ट्रेन का किराया 50 लाख रुपए है। 12 लाख प्रति ट्रेन बुकिंग के वक्त रेलवे ने एडवांस लिए थे। बाकी बाद में लिए जाएंगे। इस समारोह में करीब 7-8 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जालौर जिले से एक विशेष ट्रेन आज पहुंचेगी दिल्ली
जालोर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभागीय विस्तारक गणपतसिंह भंवरानी ने बताया कि जालौर जिले से एक विशेष ट्रेन को बुक किया गया है जो रानीवाड़ा से रवाना होकर भीनमाल और जालोर पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मुख्य कार्यक्रम के लिए 28 को प्रातः काल दिल्ली पहुंचेगी।
अधिकांश जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में लेंगे शिरकत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक, डा समरजीत सिंह, नारायणसिंह देवल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी सहित जिले के अधिकांश जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नया खुलासा, बोले - हमारे संपर्क में हैं कांग्रेस के कई नेता
Updated on:
28 Jan 2024 07:36 am
Published on:
28 Jan 2024 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
