
शिक्षक भर्ती पेपर लीक: कोचिंग सेंटर जमींदोज, अब मास्टरमाइंड पर ये बड़ा एक्शन
Jaipur JDA Action: जयपुर। शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 'अधिगम' कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई के दूसरे दिन जेडीए आरोपियों के मकानों पर कार्रवाई करने पहुंचा। जेडीए टीम ने उनके मकानों की नाप—जोक की, इस दौरान आरोपी भूपेन्द्र सारण के मकान में अवैध निर्माण मिला। इस पर जेडीए ने आवास पर 72 घंटे का नोटिस चस्पा किया। 72 घंटे बाद जेडीए इस मकान पर भी बुलडोजर चलाएगा।
अधिगम कोचिंग पर जेडीए की कार्रवाई को लेकर सवाल उठने के बाद जेडीए ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले के मास्टरमाइंड की संपत्तियो पर एक्शन लिया। जेडीए प्रवर्तन दस्ते के साथ जोन की टीम पीआरएन, हीरापुरा के रजनी विहार स्थित आरोपी भूपेन्द्र सारण के मकान पर पहुंची। टीम ने मकान की नाप जोक और परीक्षण किया। इस दौरान आगे निर्धारित 15 फीट के सेटबैक को कवर जीरो सेटबैक पर निर्माण कर लिया, वहीं पीछे की ओर निर्धारित सवा आठ फीट सेटबैक को कवर कर ग्राउंड सहित 4 मंजिला निर्माण कर लिया। वहीं तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण भी जेडीए की बिना अनुमति के किया गया पाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि भूपेन्द्र सारण व भाई गोपाल सारण के नाम से है, जो अवैध रूप से चार मंजिला भवन बना रखा है। उपायुक्त जोन की टीम ने मौका निरीक्षण किया है। यह भवन 28 फीट चौढाई में बना हुआ है। भूखंड के पट्टे में आगे की तरफ 15 फीट का सेटबैक बनता है, वहीं पीछे की ओर सवा आठ फीट का सेटबैक बनता है। सेटबैक को पूरा कवर कर निर्माण किया गया है। पीछे ढाई फीट रोड सीमा में बालकनी निकली है, आगे भी ढाई फीट रोड सीमा में बालकनी निकली हुई है। इन्हें 72 घंटे का नोटिस दिया है, इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी की जांच
जेडीए की दूसरी टीम ने आरोपी सुरेश ढाका के चित्रकूट, नेमिसागर के आशापूर्ण एम्पायर में बने फ्लैट पर पहुंची। ग्रुप हाउसिंग योजना में बने फ्लैट की जांच पड़ताल की। मास्टरमाइंड सुरेश ढाका ने यह फ्लैट पिता मांगीलाल के नाम से खरीद रखा है।
Updated on:
10 Jan 2023 03:19 pm
Published on:
10 Jan 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
