7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में आधी रात तनाव, पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता, जानिए पूरा मामला

Tension in Jaipur : देर रात तक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास करते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Tension in Ramganj

जयपुर। रामगंज के हीदा की मोरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक ई-रिक्शा और बाइक के बीच टक्कर के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ई-रिक्शा चालक के समर्थन में सैकड़ों लोग रामगंज चौपड़ और थाने में एकत्रित हो गए। दूसरी ओर, बाइक चालक के समर्थन में लोग हीदा की मोरी पर जुटे और रामगंज चौपड़ की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद ई- रिक्शा चालक व उसके साथियों ने बाइक चालक की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे तक दोनों पक्ष आमने-सामने डटे रहे, जबकि उनके बीच में पुलिस बल तैनात था।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इलाके में तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। देर रात तक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: राजस्थान के दो एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा-खेल शुरू… कोई बच नहीं पाएगा

नारेबाजी और कार्रवाई की मांग

दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया गया और आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के चार हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, जानें क्यों

यह भी पढ़ें: Rajashtan Politics: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग