Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंक: 1 परिवार के पीछे पड़ गया पागल कुत्ता, 6 बच्चों समेत 8 लागों को किया जख्मी, गांव में फैली दहशत

Dog Bite Case: बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने श्वान को भगाया।

2 min read
Google source verification

बिलोद ग्राम पंचायत के चैनपुरावास डेडवाड़ी गांव में मंगलवार को एक पागल श्वान ने हमला कर एक ही परिवार के 6 बच्चों सहित 8 लागों को जख्मी कर दिया। अचानक श्वान द्वारा हमला करने की घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई।

सभी घायलों को भानपुर कलां सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां से गम्भीर घायल दो बच्चों को जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं 6 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। परिजन गोपाल मीणा ने बताया कि चैनपुरावास डेडवाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक एक पागल श्वान ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया।

इस दौरान बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने श्वान को भगाया।

यह भी पढ़ें : हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, झुलसे लोग, सारा सामान जलकर राख

पागल श्वान के हमले में मानवी (4) व तनीषा (3) पुत्री श्रवणलाल मीणा, मानस (9) व समीर (13) पुत्र भौंरीलाल मीणा, अरूण (5) पुत्र कृष्ण व सम्पति (30) पत्नी कृष्ण मीणा के अलावा अजय (14) पुत्र गोपाल व सालाराम (25) पुत्र श्योराम निवासी चैनपुरावास डेडवाड़ी घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को निजी वाहन से भानपुर कलां सीएचसी में भर्ती करवाया।

जहां चिकित्सक डॉ. द्वारका प्रसाद शर्मा सहित चिकित्साकर्मियों ने 6 घायलों को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। वहीं गम्भीर घायल मानवी व तनीषा को जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। इधर, ग्रामीणों ने पागल श्वान को पकड़वाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : ‘सोनल’ की जगह ‘रंजना’ दे रही थी परीक्षा, मास्टरमाइंड पति ने की सारी प्लानिंग, ऐसे हुआ मामले का खुलासा