
नई दिल्ली। जम्मू—कश्मीर के बांदीपोरा में सेना की पोस्ट पर मंगलवार रात को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने कैंप पर दो तरफ से फायरिंग की है। इस हमले को 4-5 आतंकियों ने हमला कर अंजाम दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की हुई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस हमले में दो जवान घायल हो गए। आतंकियों ने पकड़ने के लिए इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रहा है।
सैन्य शिविर पर हमले की पुष्टि करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि हाजन में राष्ट्रीय रायफल्स के शिविर पर चार पांच आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
वहां तैनात जवानों ने भी इसका करारा जवाब दिया। इस बीच एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी रूक चुकी है और पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा कि हाजन में गोलीबारी रूक चुकी है और पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन जांच की जा रही है।
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कहा गया था। हाजन में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी, सुरक्षा बलों की जबर्दस्त जवाबी गोलीबारी, पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।
गौतरलब है कि केंद्र सरकार द्वारा रमजान के महीने में सीजफायर की घोषणा के बाद से आतंकी घटनाएं चेजी से बढ़ी हैं। हालांकि, सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सीजफायर आम लोगों के लिए होगा, आतंकी अगर हमला करेंगे तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।
Updated on:
05 Jun 2018 11:43 pm
Published on:
05 Jun 2018 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
