10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पांच लाख के नोटों से भरा थाल वापस लौटा दिया राजपूत समाज के दूल्हे ने, बढ़ाया समाज का मान, रूपया और नारियल लेकर किया लगन

Rajput Society News: सगाई समारोह शुरू होने पर दूल्हे का नेग चार करने का समय आया तो दीपिका के पिता ने दूल्हे को पांच लाख रुपयों के कड़क नोटों से भरा हुआ थाल सौंपा, लेकिन दूल्हे दीपक ने वह वापस लौटा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
groom_photo_2023-10-28_15-00-53.jpg

groom

Rajput Soceity News: दौसा जिले में स्थित सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले एक दूल्हे ने कमाल कर दिया। सगाई समारोह में ससुर जी ने पांच लाख रूपयों से भरा हुआ नोटों का थाल दूल्हे को दिया तो दूल्हे ने ससम्मान वह थाल वापस लौटा दिया। बदले में एक रूपया और नारियल शगुन के तौर पर लिया और लगन सम्पन्न किया। दूल्हे के इस प्रयास ने राजपूत समाज का मान बढ़ाया है। लोगों का कहना था कि दहेज नहीं मिलने पर बेटियों की जान तक लोग ले लेते हैं लेकिन दूल्हे ने नोटों से भरा हुआ पूरा थाल ही लौटा दिया। दूल्हे की पूरे समाह और क्षेत्र में वाह वाही हो रही है।

दरअसल सिकंदरा इलाके के निहालपुरा गांव में रहने वाले दीपक सिंह ने ये मिसाल कायम की है। दीपक सिंह के पिता शैतान सिंह ने भी अपने बेटे के इस प्रयास को सराहा। दीपक सिंह की शादी गंगापुर सिटी में रहने वाली दीपिका कंवर से होनी है। सगाई समारोह के लिए दीपिका के पिता सुनील कंवर और सारे मेहमान सिकंदरा में वर पक्ष के यहां पहुंचे थे। वहां उनकी अच्छी आवभगत की गई। सगाई समारोह शुरू होने पर दूल्हे का नेग चार करने का समय आया तो दीपिका के पिता ने दूल्हे को पांच लाख रुपयों के कड़क नोटों से भरा हुआ थाल सौंपा, लेकिन दूल्हे दीपक ने वह वापस लौटा दिया।

एक बार तो समारोह में अचानक शांति छा गई, बाद में दूल्हे ने कहा कि दहेज जैसी कुरीती को नष्ट करना जरूरी है। इसकी शुरुआत का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। बाद में दूल्हे के लिए सभी ने सम्मान पूर्वक तालियां बजाई। दीपक एक होटल में अकाउंट्स मैनेजर की पोस्ट पर है। वहीं उनकी होने वाली पत्नी दीपिका कंवर गृहणी हैं।