Extreme Heat in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। जहां दिन का तापमान आसमान छू रहा है, वहीं अब रातें भी तपन से भर गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में ‘हीटवेव’ के साथ ‘ऊष्णरात्रि’ की चेतावनी जारी की है। यानी दिन के साथ रातें भी अब बेचैन कर सकती हैं।
राज्य के पश्चिमी व उत्तरी जिलों जैसे गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंच रहा है। यह गर्मी केवल दिन में ही नहीं, रात को भी चैन नहीं लेने दे रही। इन जिलों में रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4-6 डिग्री ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ रहा है।
जयपुर, जोधपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भी 44 से 47 डिग्री तक की भीषण गर्मी अगले तीन दिन बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि रातें भी खासा गर्म रहने वाली हैं। इसे 'ऊष्णरात्रि' कहा जाता है, जब रात का तापमान सामान्य से बहुत अधिक होता है।
हालांकि 14-15 जून के बीच कोटा, उदयपुर व भरतपुर में मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बीकानेर संभाग में तेज धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं।
गर्मी से राहत पाने के लिए विशेषज्ञों ने लोगों को दिन में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। अब गर्मी से बचाव के उपाय दिन-रात दोनों समय जरूरी हो गए हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 05:26 pm
Published on:
11 Jun 2025 03:54 pm