24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update: वसंत में मौसम ने ली करवट…रात में भी उछला पारा

प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है और दिन व रात के तापमान में पारा बढ़ने से सर्दी के तेवर अब सुस्त रहने वाले हैं। IMD ने मौसम में बड़े ​बदलाव से किया इनकार

2 min read
Google source verification

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। बीते कई दिनों से चल रही पुरवाई सर्द हवाएं थमने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहा है वहीं बीती रात कई शहरों में फिर से पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि रात में अब भी मौसम सर्द रहने से गलन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: वसंत में मौसम का डबल अटैक,दिन में धूप की तपिश… सुबह शाम में ठिठुरन

दिन गर्म, सुबह-शाम में ठंडक

प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। ज्यादातर इलाकों में धूप की तपिश फिर से महसूस होने पर लोग दिन में गर्म कपड़ों से दूरी बनाने लगे हैं। पुरवाई हवा थमने के साथ ही दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि रात में अब भी गलन जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक लगातार तापमान में बढ़त जारी रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें: तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मामले में राजस्थान का भी कनेक्शन, CBI-SIT आ सकती है जांच के लिए…

पिंकसिटी में बादलों का डेरा
राजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से चल रही सर्द तेज रफ्तार पछुआ हवाएं बीते 24 घंटे में सुस्त पड़ गई। जिसके असर से दिन में धूप की तपिश महसूस हुई और पारे में उछाल भी देखने को मिला। वहींद रात में पारा 3 डिग्री तक उछलकर 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में आज बादलों ने डेरा डाला और सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे।

यह भी पढ़ें: जेडीए आवासीय योजना: रेकॉर्ड तोड़ आए आवेदन, एक प्लॉट के लिए अब 657 दावेदार, अब बीस को लॉटरी

कहां कितना रात में पारा
बीती रात अजमेर 11.8, भीलवाड़ा 10.4, अलवर 8.0, पिलानी 9.3, सीकर 9.5, कोटा 10.7, चित्तौड़गढ़ 10.2, डबोक 10.6, धौलपुर 10.0, अंता बारां 10.1, डूंगरपुर 12.6, सिरोही 8.2, फतेहपुर 8.0, करौली 7.6, दौसा 7.9, प्रतापगढ़ 12.2, माउंटआबू 6.2, बाड़मेर 13.4, जैसलमेर 14.2, जोधपुर 12.0, फलोदी 14.8, बीकानेर 12.3, चूरू 10.3, श्रीगंगानगर 9.8, नागौर 8.7, संगरिया 6.5, जालोर 8.7 और लूणकरणसर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग