7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक नगर निगम! निकायों और वार्डों की बदलेगी सीमा, नई कमेटी बनी

Rajasthan News: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम बनाए गए। अब कमेटी इसकी उपयोगिता की भी समीक्षा करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan news

पंचायती राज संस्थाओं के बाद अब राजस्थान सरकार ने शहरी निकायों के पुनर्गठन के लिए भी मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित कर दी है। यह कमेटी नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं की सीमाओं में बदलाव करने और नए निकाय-वार्ड गठन और खत्म करने का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

यह तब हुआ है, जब स्वायत्त शासन विभाग के निर्देश पर जिला कलक्टर स्तर पर निकायों में सीमांकन व पुनर्गठन का काम काफी आगे बढ़ चुका है। एक राज्य-एक चुनाव के लिए भी पुनर्गठन को अहम माना जा रहा है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संयोजक में बनी कमेटी में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, वन मंत्री संजय शर्मा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार सदस्य हैं।

अब एक शहर में एक ही निगम

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम बनाए गए। कमेटी इसकी उपयोगिता की भी समीक्षा करेगी। हालांकि यह तय कि इन तीनों शहरों में अब एक-एक ही निगम होंगे। यूडीएच मंत्री खर्रा कई बार इन तीनों शहरों में एक-एक नगर निगम ही रखने की बात कह चुके हैं।

यह वीडियो भी देखें

यह करेगी कमेटी

  • * शहरी निकायों का पुनर्गठन करने के लिए खाका तैयार करेगी।
  • * आमजन व विधायक, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेंगे।
  • * ऐसे इलाके जो नगर पालिका, नगर परिषद या शहरी निकाय बनने के मापदंडों को पूरा नहीं करते उनमें छूट देने के लिए भी कमेटी को अधिकृत किया गया है।
  • * राजनीतिक आधार पर वार्डों के फेरबदल को लेकर भी स्थानीय मांग के हिसाब से यह कमेटी फैसला करेगी।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग