8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, इसके बाद जो हुआ

राजस्थान में शाहपुरा थाना पुलिस ने हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करवाने के आरोप में संचालक सहित दो को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
hotel police raid

जयपुर। राजस्थान में शाहपुरा थाना पुलिस ने हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करवाने के आरोप में संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल ने बताया कि क्षेत्र में संचालित होटल-रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य किए जाने की जानकारी मिली थी।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना

मुखबिर से सूचना मिली की हाईवे स्थित न्यू रजवाड़ा होटल में महिलाओं को लाकर अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।

संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा। सूचना की तस्दीक होने पर टीम ने छापा मारा और महिला बुलवाकर अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में नरसी मीणा चंदवाजी और रेस्टोरेंट संचालक सुरेश कुमार बागावास अहिरान को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में सनसनी, पुलिस माता-पिता को लेकर गई थाने

यह भी पढ़ें : शिक्षा शासन सचिव पहुंचे स्कूल, राज्यपाल का नाम नहीं बता सके बच्चे, जिंस पहने दिखे शिक्षकों को चेताया