
जयपुर। राजस्थान में शाहपुरा थाना पुलिस ने हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करवाने के आरोप में संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल ने बताया कि क्षेत्र में संचालित होटल-रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य किए जाने की जानकारी मिली थी।
मुखबिर से सूचना मिली की हाईवे स्थित न्यू रजवाड़ा होटल में महिलाओं को लाकर अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा। सूचना की तस्दीक होने पर टीम ने छापा मारा और महिला बुलवाकर अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में नरसी मीणा चंदवाजी और रेस्टोरेंट संचालक सुरेश कुमार बागावास अहिरान को गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
16 May 2024 02:07 pm
Published on:
16 May 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
